17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों को एजुकेशन टूर करायेगी पुलिस

गुमला जिला की पुलिस अब नये रूप में काम करती नजर आयेगी. इसके लिए गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने विशेष योजना बनायी है. इस योजना के तहत पुलिस का अब जनता से सीधे जुड़ाव होगा. इसके अलावा जिले में संचालित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भी पुलिस की भूमिका अहम होगी.

  • गरीबों को एसीए योजना से स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा

  • विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पुलिस करेगी मदद

गुमला : गुमला जिला की पुलिस अब नये रूप में काम करती नजर आयेगी. इसके लिए गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने विशेष योजना बनायी है. इस योजना के तहत पुलिस का अब जनता से सीधे जुड़ाव होगा. इसके अलावा जिले में संचालित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भी पुलिस की भूमिका अहम होगी.

गुमला पुलिस छात्रों को एजुकेशन टूर करायेगी. साथ ही स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त थाना, हरेक थाना क्षेत्र में एक-एक पर्यटन स्थल को चिह्नित कर विकास करना, गरीबों को स्वरोजगार योजना से जोड़ने के अलावा सभी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन कराया जायेगा.

बदलाव के लिए जनता का सहयोग चाहिए : एसपी : पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा है कि गुमला नक्सल प्रभावित जिला है. अपराधी भी हैं. पिछड़ा क्षेत्र भी है. यहां गरीबी है. लोगों में जागरूकता की कमी है. इसके लिए गुमला पुलिस ने विशेष योजना बनायी है. इसके तहत जिले में पुलिस काम करेगी. नक्सल व अपराध को खत्म करने के अलावा जिले के हर उस गतिविधि में पुलिस की भूमिका अहम होगी, जिसका लाभ गुमला जिला की जनता को मिले.

उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जीविका उपार्जन के लिए बकरी पालन, सूकर पालन, बत्तख पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन आदि कार्य एसीए योजना के तहत प्रारंभ किया जायेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के स्टूडेंट को एजुकेशन टूर के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, इस क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.

बीडीओ व सीओ से समन्वय स्थापित कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार से संचालित विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि कोरोना एवं बच्चा चोरी के अफवाह से बचने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.

वहीं सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में सांस्कृतिक, खेलकूद इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन करायेंगे. थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र से एक-एक पर्यटन स्थल चिह्नित करने का भी निर्देश दिया गया है. स्वच्छ भारत के तहत सभी थाना एवं पुलिस केंद्र को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र रखने के लिए कार्रवाई करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel