14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशन कार्ड बनाने के नाम पर 300 रुपये लेने व तीन माह का राशन नहीं देने का आरोप

ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन सौंप राशन व नया राशन कार्ड दिलाने की मांग की

गुमला.

राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से 300-300 रुपये उगाही करने व तीन-तीन माह का राशन हड़पने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला रायडीह प्रखंड के ग्राम लुरू, मेढ़ोरी, डांड़टोली, बरखोइर, लुरूकोना, टुडुरमा, पाट आदि गांवों का है. यह मामला प्रकाश में तब आया, जब इन गांवों के ग्रामीण अपनी शिकायत को लेकर बुधवार को उपायुक्त गुमला कार्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों ने उपायुक्त से मुलाकात कर बताया कि गांव के राशन कार्डधारी चंपा महिला मंडल से पिछले तीन साल से राशन लेते आ रहे हैं. परंतु इधर तीन माह का राशन नहीं मिला है. वहीं सभी कार्डधारियों का राशन कार्ड पुराना हो जाने के कारण नया राशन कार्ड बनाने के नाम पर सभी कार्डधारियों से 300-300 रुपये लिये गये हैं. परंतु अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व वे लोग अपनी इस समस्या से बीडीओ रायडीह को अवगत कराया, परंतु अभी तक न तो तीन माह का राशन मिला है और न ही नया राशन कार्ड ही मिला है. कार्डधारियों ने उपायुक्त से बकाया राशन व नया राशन कार्ड दिलवाने की गुहार लगायी है. आवेदन देने वालों में मिखाइल मिंज, जॉर्ज खेरवार, मोहन उरांव, रतिया मुंडा, सुखपाल लोहरा, भीम सिंह, जरदन एक्का, अमोन टोप्पो, विशेश्वर सिंह, राजदेव सिंह, दिनेश सिंह, सीताराम, सुरेंद्र लोहरा, समीर तिर्की, रोहित केरकेट्टा, छंटन मुंडा, संतोष सिंह, पलटन लोहरा, बलदेव सिंह, नारायण सिंह, महेंद्र मुंडा, धर्मराज सिंह, सहदेव मुंडा, सुधेश्वर महतो, माड़ू मुंडा, छंदू मुंडा, बंधा मुंडा, संतनू मुंडा, महावीर महतो, गणेश मुंडा आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub