Advertisement
माओवादियों के जमावड़े की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस फोर्स
गुमला : चैनपुर का उरू गांव के आसपास माओवादियों के जमावड़ा की सूचना है. फिलहाल पुलिस के हाथों माओवादी शिकस्त खाये हैं. ऐसे में शहीद के शव को लेकर उरू गांव जाना प्रशासन के लिए चुनौती होगा. ऐसे नक्सलियों के जमावड़ा को देखते हुए गुमला पुलिस ने रणनीति बनायी है. इसके तहत पारा मिलिट्री फोर्स […]
गुमला : चैनपुर का उरू गांव के आसपास माओवादियों के जमावड़ा की सूचना है. फिलहाल पुलिस के हाथों माओवादी शिकस्त खाये हैं. ऐसे में शहीद के शव को लेकर उरू गांव जाना प्रशासन के लिए चुनौती होगा. ऐसे नक्सलियों के जमावड़ा को देखते हुए गुमला पुलिस ने रणनीति बनायी है. इसके तहत पारा मिलिट्री फोर्स व झारखंड पुलिस के जवान गांव में घुस गये हैं, ताकि नक्सली गांव के आसपास भी नजर आये, तो उसे खदेड़ सके और शहीद के शव के दफन क्रिया में कोई परेशानी न हो.
ज्ञात हो कि 21 सितंबर को माओवादी 12वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं. इस दौरान माओवादी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस माओवादियों के हर मंसूबों को विफल करने में लगी हुई है. एएसपी पवन कुमार सिंह खुद अभियान का नेतृत्व करते हुए इलाके में घुस गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement