सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सिमडेगा कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज महिला फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान व रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्लयू डॉ सतीशचंद्र गुप्ता उपस्थित थे. सिमडेगा कॉलेज एनसीसी कैडेट ने कुलपति डॉ पांडेय को गार्ड ऑनर दिया.
फाइनल मैच की शुरुआत कुलपति सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. फाइनल मैच में एसएस मेमोरियल कॉलेज, रांची ने परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज, चैनपुर को 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता एवं उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. कुलपति डॉ पांडेय ने फाइनल में खेलनेवाली दोनों टीमों को शुभकाना दी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सचिव डॉ रामकुमार प्रसाद एवं पीटीआइ विजय कुमार श्रीवास्तव को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन डॉ राज कुमार शर्मा ने किया. इस अवसर पर सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएम सिंह व अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित थे.वीसी ने सिमडेगा कॉलेज का निरीक्षण किया : विधायक विमला प्रधान ने कुलपति को सिमडेगा कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सिमडेगा कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्हें कॉलेज में शिक्षकों की कमी, कॉलेज की घेराबंदी सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया. कुलपति ने कॉलेज की समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने पार्वती शर्मा महिला कॉलेज के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने की बात कही.