Advertisement
टांगी से काट कर भाई की हत्या की, फरार
बड़े भाई रंगनाथ खड़िया ने छोटे भाई भउवा खड़िया की हत्या की. हत्या के बाद गांव से फरार है. गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी भउवा खड़िया (40 वर्ष) की उसके ही बड़े भाई रंगनाथ खड़िया ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. आरोपी रंगनाथ गांव से फरार है. मृतक भउवा […]
बड़े भाई रंगनाथ खड़िया ने छोटे भाई भउवा खड़िया की हत्या की. हत्या के बाद गांव से फरार है.
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी भउवा खड़िया (40 वर्ष) की उसके ही बड़े भाई रंगनाथ खड़िया ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. आरोपी रंगनाथ गांव से फरार है. मृतक भउवा ओझा-गुनी का काम करता था. हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. परंतु पुलिस का मानना है कि जमीन विवाद में हत्या हुई है. पुलिस ने मंगलवार देर शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम को भउवा गांव में टहल रहा था. इसी दाैरान रंगनाथ ने सुनसान जगह देख कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिली.
पुलिस मंगलवार दोपहर शव लाने गांव गयी. इस दाैरान पुलिस को काफी परेशानी हुई. पुलिस के अनुसार, शव को उठाने में कोई सहयोग नहीं कर रहा था. कोई भी व्यक्ति गाड़ी में शव रखने को तैयार नहीं था. बड़ी मुश्किल से शव को गुमला लाया गया. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि भउवा की हत्या उसके भाई रंगनाथ ने की है. वह गांव से फरार है. जमीन विवाद में हत्या हुई है. भउवा ओझा-गुनी का काम करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement