Advertisement
राइजिंग स्टार की टीम विजयी
गुमला : गुमला प्रखंड छापरटोली के खेल मैदान में आयोजित वीर शहीद तेलंगा खड़िया फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में राइजिंग स्टार बेलटोली की टीम ने आया तूफान सेमरटोली की टीम को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. 20-20 मिनट के मैच में खेल के अंत तक दोनों टीमें शून्य पर रही. बाद में 10 […]
गुमला : गुमला प्रखंड छापरटोली के खेल मैदान में आयोजित वीर शहीद तेलंगा खड़िया फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में राइजिंग स्टार बेलटोली की टीम ने आया तूफान सेमरटोली की टीम को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया.
20-20 मिनट के मैच में खेल के अंत तक दोनों टीमें शून्य पर रही. बाद में 10 मिनट के गोल्डेन चांस में बेलटोली की टीम ने एक गोल कर जीत हासिल की. मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता मिशिर कुजूर, गुमला थाना के पुअनि अरीसुदन उपाध्याय व सामाजिक कार्यकर्ता भोला चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खिलाड़ियों की कमी है. मौके पर विमलंचद बड़ाइक, बिरसा खड़िया, राम गोप, राजेश खड़िया, सचिन कुल्लू, काबा भगत, मधु पहान, लोदरो खड़िया, धाना बिलुंग सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement