फ्लैग-धनगांव पहुंचा प्रशासन, स्थिति की जानकारी ली, डीसी ने कहा प्रभात इंपैक्ट हेडिंग- अंधविश्वास दूर कर जागरूक बने डीसी ने ओझा-गुणी को बुलाया तो किसी ने मुलाकात नहीं की.इंट्रो-विज्ञान के युग में धनगांव में भूत- पिशाच व सांप डंसने के प्रकोप की सूचना पर जिले के आला अधिकारी गांव पहुंच कर हालात से रू-ब-रू हुए. लोगों को जागरूक कर गांव की समस्याओं की जानकारी ली. डीसी ने सड़क, पानी व बिजली की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के धनगांव में भूत- पिशाच व सांप डंसने का मामला सामने आने के बाद रविवार को डीसी श्रवण साय, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा व बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी गांव पहुंचे. गुमला की स्वास्थ्य टीम भी थी. डीसी ने लोगों से गांव की स्थिति की जानकारी ली. लोगों द्वारा सांप डंसने की जानकारी देने के बाद डीसी ने ग्रामीणों को जागरूक किया. गांव की समस्या से अवगत होने के बाद डीसी ने सड़क, पानी, बिजली व राशन की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. डीसी ने झाड़ फूंक कर रहे ओझा-गुणी को भेंट करने के लिए बुलाया. परंतु ओझा-गुणी डीसी से नहीं मिले. ग्रामीणों ने कहा कि ओझागुणी दूसरे गांव इलाज करने चले गये हैं. डीसी श्रवण साय ने लोगों से कहा कि वर्तमान में सांप डंसने व भूत- पिशाच की जो बात कर रहे हैं, यह मन का भ्रम है. अंधविश्वास है. यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है. परंतु गांव का विकास होगा. डीसी ने लोगों को अधिकारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया. कहा कि अगर कोई दिक्कत है, तो आप फोन करें. समस्याएं दूर होंगी. बकरे की बलि न दें : डीसी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बकरा की बलि आप कहां से दे रहे हैं. बकरा खरीदने के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं. लोगों ने कहा कि चंदा करके पैसे जमा कर रहे हैं. इसके बाद बकरा की बलि दे रहे हैं. डीसी ने कहा कि आप चंदा के पैसे से बकरे की बलि देने की परंपरा को बंद करें. इससे गांव का भला नहीं होगा. आप जागरूक बनें.राशन दुकान मिलेगी : गांव में पांच महिला मंडल कार्यरत है, लेकिन सक्रिय होकर काम नहीं कर रहा है. डीसी ने कहा कि महिला मंडल सक्रिय होकर बैंक से जुड़ कर काम करें. महिलाओं ने राशन दुकान मांगा. डीसी ने कहा कि आप आवेदन दें, महिला मंडल को राशन दुकान दी जायेगी. गांव की सड़कें बनेगी : डीसी ने गांव की सड़कों को देख कर दुख व्यक्त किया. कहा कि गांव शहर से नजदीक है. इसके बाद भी सड़क नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग से सड़क बनायी जायेगी. अगर फंड की कमी होगी, तो किसी दूसरे फंड से सड़क बनायेंगे. डीसी ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर दो दिन के अंदर खराब चापानलों की मरम्मत होगी. गांव के सभी कुओं में ब्लीचिंग डाला गया है. लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी : दो दिन पहले जब स्वास्थ्य टीम गांव गयी थी, तो लोगों ने डॉक्टरों को खदेड़ दिया था. परंतु रविवार को जब डीसी श्रवण साय स्वास्थ्य टीम को गांव लेकर गये, तो लोगों ने डीसी की बात सुन कर इलाज कराया. देर शाम तक स्वास्थ्य टीम ने गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच की.सबसे पहले प्रभात खबर ने मामला उजागर किया : धनगांव में अंधविश्वास या बीमारी का मामला सबसे पहले प्रभात खबर ने उजागर किया और सरकार व प्रशासन के समक्ष रखा. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक किया.
फ्लैग-धनगांव पहुंचा प्रशासन, स्थिति की जानकारी ली, डीसी ने कहा
फ्लैग-धनगांव पहुंचा प्रशासन, स्थिति की जानकारी ली, डीसी ने कहा प्रभात इंपैक्ट हेडिंग- अंधविश्वास दूर कर जागरूक बने डीसी ने ओझा-गुणी को बुलाया तो किसी ने मुलाकात नहीं की.इंट्रो-विज्ञान के युग में धनगांव में भूत- पिशाच व सांप डंसने के प्रकोप की सूचना पर जिले के आला अधिकारी गांव पहुंच कर हालात से रू-ब-रू हुए. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement