इंदिरा आवास निर्माण में गड़बड़ी स्वीकृत लाभुकों की सूची देखने पर मामले का खुलासा डुमरी. प्रखंड के नवाडीह पंचायत में इंदिरा आवास निर्माण में गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. लाभुक नवाडीह पंचायत के रवींद्र नगर का रहने वाला है. लेकिन लाभुक का इंदिरा आवास टंगराटोली में बना है. मामले का खुलासा वर्ष 2015-16 के स्वीकृत लाभुकों की सूची देखने पर हुआ. नवडीहा पंचायत में वर्ष 2015-16 में सात लाभुकों की योजना स्वीकृत की गयी थी. इसमें नवाडीह पंचायत, रवींद्र नगर निवासी लाभुक फुदैन देवी का भी नाम है. इनका आवास का रिकार्ड नवाडीह पंचायत के जनसेवक लहरू सिंह ने नवाडीह पंचायत में खोला है. मगर आवास बना डुमरी पंचायत के टंगराटोली में दिया है. आवास पूर्ण हो चुका है. जनसेवक एन टोप्पो ने बताया कि डुमरी पंचायत के वर्ष 2015-16 की सूची में इनका नाम नहीं है. इस संबंध में लाभुक के पुत्र बालकिशुन महतो ने बताया कि पंचायत के कर्मी ने कहा था कि जहां जमीन है, वहीं घर बनवा सकते हो. कहने पर मैंने डुमरी पंचायत में इंदिरा आवास बनवा दिया. इस संबंध में मुखिया रंजीत एक्का ने कहा कि अगर मामला पंचायत अदल बदल कर आवास बनाने का है, तो जांच की जायेगी. बीडीओ गोपी उरांव ने कहा कि लाभुक जिस पंचायत का है, उसी पंचायत में आवास बनवा सकता है. दूसरे पंचायत में आवास बनने का कोई प्रावधान नहीं है. मामले की जांच की जायेगी.
BREAKING NEWS
इंदिरा आवास नर्मिाण में गड़बड़ी
इंदिरा आवास निर्माण में गड़बड़ी स्वीकृत लाभुकों की सूची देखने पर मामले का खुलासा डुमरी. प्रखंड के नवाडीह पंचायत में इंदिरा आवास निर्माण में गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. लाभुक नवाडीह पंचायत के रवींद्र नगर का रहने वाला है. लेकिन लाभुक का इंदिरा आवास टंगराटोली में बना है. मामले का खुलासा वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement