15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को मिलता है प्रोत्साहन : नक्किी प्रधान

प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को मिलता है प्रोत्साहन : निक्की प्रधान शहीद नीलांबर-पीतांबर बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न बालक वर्ग में राउरकेला की टीम विजयी बालिका वर्ग में देवबहार की टीम विजयी फोटोफाइल : 4एसआइएम : 5-माैके पर अोलिंपिक हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान व अन्य, 6-अतिथियों के साथ विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ीप्रतिनिधिठेठइटांगर. ठेठइटांगर प्रखंड मैदान […]

प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को मिलता है प्रोत्साहन : निक्की प्रधान शहीद नीलांबर-पीतांबर बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न बालक वर्ग में राउरकेला की टीम विजयी बालिका वर्ग में देवबहार की टीम विजयी फोटोफाइल : 4एसआइएम : 5-माैके पर अोलिंपिक हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान व अन्य, 6-अतिथियों के साथ विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ीप्रतिनिधिठेठइटांगर. ठेठइटांगर प्रखंड मैदान में अखिल भारतीय भोगता समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि अोलिंपिक हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि मनोज नागेसिया, प्रसन्न कुमारी सिन्हा, डॉ प्रेम गंझू, उर्मिला देवी, जयप्रकाश सिंह भोगता, उमेश सिंह भोगता व सालिग्राम प्रधान उपस्थित थे. निक्की प्रधान सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. मौके पर अोलिंपिक हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है आैर प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं. सामाज द्वारा आयोजित प्रतियोगिता सराहनीय है. मनोज नागेसिया ने कहा कि भोगता कल्याण समिति द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता समाज को नयी दिशा प्रदान करेगी. इससे समाज के युवाओं को बढ़ावा मिलेगा. फाइनल मैच के बालक वर्ग में राउरकेला की टीम ने देवबहार की टीम को 2-1 से पराजित किया. बालिका वर्ग में देवबहार ने खरवागढ़ा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. बालिका वर्ग में मालती कुमारी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. विजेता एवं उप विजेता टीम को खस्सी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. निर्णायक की भूमिका दीपक महतो, सोनु ग्वाला, कामेश्वर ग्वाला, चमर उरांव व सुरेश तिर्की ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में जगन्नाथ भोगता, सीताराम प्रधान, रामनाथ प्रधान, अजीत प्रधान, होंदो प्रधान, सुरजन प्रधान, बसंत प्रधान ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें