9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला: नक्सलियों के गढ़ में जन अदालत लगा कर की कार्रवाई, ग्रामीणों ने दुष्कर्मी को जिंदा जला डाला

चैनपुर(गुमला): चैनपुर थाने के दरकाना गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने जन अदालत लगायी और गैंगरेप व हत्या के एक आरोपी जिरमी गांव के लालमोहन महतो को जिंदा जला कर मार डाला. इससे पहले उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की, गुप्तांग काट लिया था. वहीं एक अन्य आरोपी जयपुर गांव के संतोष बेक को पिटाई करने […]

चैनपुर(गुमला): चैनपुर थाने के दरकाना गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने जन अदालत लगायी और गैंगरेप व हत्या के एक आरोपी जिरमी गांव के लालमोहन महतो को जिंदा जला कर मार डाला. इससे पहले उसकी लाठी-डंडे से पिटाई की, गुप्तांग काट लिया था. वहीं एक अन्य आरोपी जयपुर गांव के संतोष बेक को पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीण खुद संतोष को थाना लेकर पहुंचे. वहीं अन्य दो आरोपी याकूब बेक व दिलीप केरकेट्टा को भी ग्रामीण मारनेवाले थे.
लेकिन जयपुर गांव के लोग दोनों को बचा कर ले जाने में सफल रहे. इस दौरान जयपुर व दरकाना गांव के लोगों के बीच बहस हुई. गैंगरेप में हर्रा गांव के अमित उरांव व विकास एक्का के भी शामिल होने की बात ग्रामीण कह रहे हैं. ग्रामीण इन आरोपियों को भी मारने के लिए खोज रहे हैं. जानकारी के अनुसार सात जनवरी को सभी आरोपियों ने पीरहापाट गांव की एक महिला की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी थी.
वह लकड़ी चुनने जंगल गयी थी. तभी कब्जे में लेकर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे मार दिया था. उस समय थाने में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था.
दिलीप और याकूब को बचा कर ले गये जयपुर गांव के लोग मामला सामने आने के बाद जयपुर गांव के दिलीप केरकेट्टा व याकूब बेक को भी जन अदालत में प्रस्तुत किया गया. दिलीप व याकूब के साथ अनहोनी की आशंका पर जयपुर गांव के कई लोग जन-अदालत में पहुंच गये. दोनों पर आरोपी सिद्ध होने पर उन्हें सजा देने का फरमान सुनाया गया. लेकिन तभी ग्रामीणों ने लालमोहन का मौत के घाट उतार दिया. यह देख जयपुर के ग्रामीण गोलबंद हो गये और दिलीप व याकूब की जान किसी तरह बचा कर वहां से ले गये.
ऐसे मामला सामने आया
आरोपी संतोष बेक तिगावल गांव में किसी से फोन पर बात कर रहा था. फोन पर वह किसी को कह रहा था कि पीरहापाट में उन्हीं लोगों ने महिला के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. यह बात कुछ लोगों ने सुन ली. इसकी जानकारी जिरमी व दरकाना के लोगों को दी गयी. सात बाइक में सवार होकर ग्रामीण तिगावल पहुंचे और संतोष को पकड़ लिया. जब पिटाई की गयी, तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी. वहीं जिस स्थान पर महिला की गैंगरेप के बाद हत्या की गयी, उस स्थान को भी दिखाया. इसके बाद ग्रामीण अन्य आरोपियों को कब्जे में लेकर जन अदालत में फैसला सुना कर कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें