:6:::: बागेसेरा नाव घाट में पुल बनवायेंगे : विधायक विधायक काे दिखी पालकोट की समस्या. कई गांवों का दौरा कियानेता की शिकायत पर विधायक के दो टूक : सीओ का तबादला होगा.6 गुम 15 में लोगों को संबोधित करते विधायक6 गुम 16 में नाव घाट को का निरीक्षण करतीं विधायक6 गुम 17 में नाव जिससे लोग पार करते हैंप्रतिनिधि, पालकोटगरीबी, बेरोजगारी व पलायन से जूझ रहे पालकोट प्रखंड की समस्या रविवार को सिमडेगा विधायक विमला प्रधान को दिखी. वह समस्या जानने पालकोट पहुंची. साथ में कई भाजपा नेता थे. बागेसेरा के समीप से गुजरनेवाली नदी के नाव घाट का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने यहां पुल बनाने की मांग की. इसपर विधायक ने आश्वासन दिया कि नाव घाट पर पुल बनवायेंगे. कब बनेगा, यह निश्चित नहीं है. लेकिन जनता को फिलहाल आश्वासन मिल गया है. इस नदी से लोग लकड़ी के नाव से सफर करते हैं. नाव घाट के निरीक्षण से पहले विधायक मुरूमकेला गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुई. ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष राशन कार्ड में गड़बड़ी, श्मशान घाट निर्माण, सामुदायिक भवन, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन बनवाने की मांग की. इसी क्रम में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुमित केसरी ने विधायक से प्रखंड की सीओ सरोजनी तिर्की पर अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. समस्याओं से अवगत होने के बाद विधायक ने कहा कि 15 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक होगी. उसके बाद सीओ का तबादला कर दिया जायेगा. वहीं गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा जिला में ओबीसी वर्ग का आरक्षण बिल्कुल शून्य है. इसपर विधायक ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में इस पर विचार किया जायेगा. इसके बाद विधायक ने शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी हरियाणा द्वारा बघिमा से जुर्राटोली तक 48 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण में विधायक ने कई दिशा-निर्देश दिये. वहीं बागेसेरा नाव घाट में पुल निर्माण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. मौके पर प्रतिमा देवी, सैबू साहू, दिनेश्वर प्रसाद साहू, दुर्गा प्रसाद, बेचन प्रसाद, सूरजदेव सिंह, गोपाल केसरी, कृष्णा सिंह, दयानंद केसरी, पिंटू केसरी, अशोक साहू, माधुरी चीक बड़ाइक, सुलेंद्र सिंह, जीतेंद्र लाल, रंजीत साहू सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
:6:::: बागेसेरा नाव घाट में पुल बनवायेंगे : विधायक
:6:::: बागेसेरा नाव घाट में पुल बनवायेंगे : विधायक विधायक काे दिखी पालकोट की समस्या. कई गांवों का दौरा कियानेता की शिकायत पर विधायक के दो टूक : सीओ का तबादला होगा.6 गुम 15 में लोगों को संबोधित करते विधायक6 गुम 16 में नाव घाट को का निरीक्षण करतीं विधायक6 गुम 17 में नाव जिससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement