21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ 6::::: ईश्वर का शुक्र है, नक्सलियों के मांद से निकले

लीड के साथ 6::::: ईश्वर का शुक्र है, नक्सलियों के मांद से निकले 416 बूथों के मतदानकर्मी डर सहमे सकुशल गुमला लौटेनक्सलियों द्वारा मतदानकर्मियों को फंसाने की योजना फेल6 गुम 2 में, मतपेटी जमा करने के लिए खड़े कर्मी.6 गुम 3 में, वज्रगृह में मतदानकर्मियों की भीड़.6 गुम 4 में, मतपेटी जमा करने की लगी […]

लीड के साथ 6::::: ईश्वर का शुक्र है, नक्सलियों के मांद से निकले 416 बूथों के मतदानकर्मी डर सहमे सकुशल गुमला लौटेनक्सलियों द्वारा मतदानकर्मियों को फंसाने की योजना फेल6 गुम 2 में, मतपेटी जमा करने के लिए खड़े कर्मी.6 गुम 3 में, वज्रगृह में मतदानकर्मियों की भीड़.6 गुम 4 में, मतपेटी जमा करने की लगी होड़.प्रतिनिधि, गुमलाईश्वर का शुक्र है, नक्सलियों की मांद से सकुशल निकले. जबतक बूथ में थे, मन में तरह-तरह के ख्याल आ रहे थे. कब किधर से नक्सली आ जायेंगे. यही डर मन में था. लेकिन सबकुछ ठीक हुआ. ईश्वर को धन्यवाद. यह कहना है मतदानकर्मियों का. नक्सल इलाकों के बूथों से शांतिपूर्ण मतदान करा कर लौटे मतदानकर्मियों के चेहरे पर खुशी है. कर्मियों को सबसे ज्यादा राहत उस समय मिली, जब जशपुर रोड काली मंदिर के समीप स्थित मत्स्य विभाग के भवन में बनाये गये वज्रगृह में मतपेटी जमा किये. पांच दिसंबर को मतदान कराने के बाद सभी 416 बूथ के 1664 मतदानकर्मियों को कलस्टर में रोक लिया गया था. रातभर कलस्टर में रहने के बाद रविवार की सुबह को मतदानकर्मी गुमला पहुंचे और वज्रगृह में मतपेटी जमा किये. सुबह आठ बजे से मतदानकर्मियों का आने का दौर शुरू हो गया था. दिन के दो बजे तक मतदानकर्मी मतपेटी जमा करने के लिए वज्रगृह के समीप खड़े थे. मतपेटी जमा होने के बाद अधिकारी व प्रत्याशियों की उपस्थिति में मतपेटी को वज्रगृह में सील किया गया. इधर कुछ बूथों में पांच दिसंबर को मतदान के दौरान नक्सलियों ने मतदानकर्मियों को फंसाने की योजना बनायी थी. लेकिन पुलिस की रणनीति के कारण नक्सलियों के मंसूबे फेल हो गये.19 दिसंबर को मतगणना होगीगुमला, पालकोट, भरनो, बसिया व कामडारा प्रखंड का मतपेटी केओ कॉलेज गुमला के वज्रगृह में रखा गया है. इन प्रखंडों की मतगणना कॉलेज में ही होगी. वहीं रायडीह, चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड का मतपेटी मत्स्य विभाग में बनाये गये वज्रगृह में रखा गया है. इन चारों प्रखंडों का मतगणना मत्स्य विभाग के भवन में ही होगी. वहीं चौथे चरण के चुनाव के बाद घाघरा, बिशुनपुर व सिसई प्रखंड के बूथों का मतपेटी भी मत्स्य विभाग के भवन में ही जमा होगा. सभी चरण के चुनाव का मतगणना 19 दिसंबर को होगी.कड़ी सुरक्षा के बीच है वज्रगृहकेओ कॉलेज व मत्स्य विभाग में बनाये गये वज्रगृह की सुरक्षा कड़ी है. पुलिस के जवानों पूरे भवन को चारों तरफ से घेरे हुए हैं. हर आने-जानेवालों पर नजर है. अनजान लोगों के आने-जाने पर रोक है. अब वज्रगृह में सील मतपेटी 19 दिसंबर को ही खुलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें