लीड :4:::: ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रकट करें : बिशप कुदा चर्च में पल्ली दिवस व फसल कटनी पर्व मनाया गया.6 गुम 6 में बिशप का स्वागत करते लोग6 गुम 7 में कार्यक्रम में मौजूद लोगप्रतिनिधि, कामडाराकामडारा प्रखंड क्षेत्र के कुदा पोकला स्थित संत अलोइस चर्च में रविवार को पल्ली दिवस एवं फसल कटनी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी धर्मप्रांत के बिशप विनय कंडुलना उपिस्थत थे. उन्हाेंने कहा कि पल्ली दिवस ख्रीस्तीय परिवार का त्योहार है. हम परम पिता परमेश्वर की याद में पल्ली दिवस मनाते हैं. हम परमेश्वर को धन्यवाद दें. ईश्वर की कृपा से हम सुख व शांति से जीवन-यापन कर रहे हैं. हम ईश्वर के बताये हुए मार्ग पर चलें. सत्य, प्रेम व अच्छाई के मार्ग को अपनायें. तभी हम खुशहाल रह सकते हैं. कहा कि परमेश्वर द्वारा दिये गये फसल के लिए हमें ईश्वर को धन्यवाद देना चाहिए. हमारी शुभकामना है कि कटनी पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाये. पल्ली पुरोहित फादर दानियल बरला ने कहा कि पल्ली के विकास व विश्वास के लिए यह त्योहार मनाया जाता है. पल्ली का विकास का दायित्व सभी को होनी चाहिए. इससे पहले मिस्सा बलिदान धार्मिक अनुष्ठान मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित फादर दानियल बरला द्वारा की गयी. संत मैरिज स्कूल की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मंडली के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. सभी प्रतिभागियों को बिशप ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में उपस्थित फादर-गाब्रियल सुरीन, अजीत केरकेट्टा, इलियस कंडुलना, जानिश वार्गिस, मगदली सुरीन, सुपीरियर अमला, अपोलिया बरला, सिसिलिया, बेरोनिका बास्की, जीवंती तोपनो, मंडली के इनोसेंट तोपनो, विलियम तोपनो, पैत्रुस केरकेट्टा, फिलिप केरकेट्टा, प्रताप केरकेट्टा, अजीत गुड़िया, जॉन सुरीन समेत काफी संख्या में मसीही विश्वासी महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड :4:::: ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रकट करें : बिशप
लीड :4:::: ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रकट करें : बिशप कुदा चर्च में पल्ली दिवस व फसल कटनी पर्व मनाया गया.6 गुम 6 में बिशप का स्वागत करते लोग6 गुम 7 में कार्यक्रम में मौजूद लोगप्रतिनिधि, कामडाराकामडारा प्रखंड क्षेत्र के कुदा पोकला स्थित संत अलोइस चर्च में रविवार को पल्ली दिवस एवं फसल कटनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement