13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :6:::: आशंकाएं नर्मिूल साबित हुई : उपायुक्त

लीड :6:::: आशंकाएं निर्मूल साबित हुई : उपायुक्त डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने वज्रगृह का निरीक्षण कियेडीसी के समक्ष चैनपुर का वज्रगृह सील किया गया6 गुम 8 में चैनपुर का वज्रगृह सील करते अधिकारी.6 गुम 9 में डीसी दिनेशचंद्र व अन्य अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलारायडीह, चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड के सभी 416 बूथों के मतपेटी को वज्रगृह […]

लीड :6:::: आशंकाएं निर्मूल साबित हुई : उपायुक्त डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने वज्रगृह का निरीक्षण कियेडीसी के समक्ष चैनपुर का वज्रगृह सील किया गया6 गुम 8 में चैनपुर का वज्रगृह सील करते अधिकारी.6 गुम 9 में डीसी दिनेशचंद्र व अन्य अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलारायडीह, चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड के सभी 416 बूथों के मतपेटी को वज्रगृह में सील कर दिया गया. सभी प्रखंडों के मतपेटी अलग-अलग कमरे में रखा गया है. वज्रगृह के सील के वक्त डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व अन्य अधिकारी थे. डीसी ने वज्रगृह की सुरक्षा का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वज्रगृह सील के वक्त डीसी के अलावा चारों प्रखंड के बीडीओ, सीओ के चेहरे पर खुशी थी. अन्य अधिकारी भी खुश थे. डीसी ने कहा : जितना मन में ख्याल आ रहे थे, इसमें कुछ नहीं हुआ. आशंकाएं निर्मूल साबित हुई. सभी बूथों में चुनाव ठीक-ठाक हुआ है. मतदानकर्मी सकुशल लौट आये. अब चौथे चरण में बिशुनपुर, घाघरा व सिसई प्रखंड में 12 दिसंबर को होनेवाले चुनाव पर नजर है. इससे पहले डीसी दिन के डेढ़ बजे वज्रगृह पहुंचे. पहले से वज्रगृह में मौजूद अधिकारी डीसी के समक्ष पहुंचे. इसके बाद उन्हें वज्रगृह दिखाने ले गये. डीसी सभी प्रखंड के वज्रगृह को देखा. चैनपुर के वज्रगृह को सील करने के समय अधिकारी खुश थे. डीसी ने संबंधित प्रखंड के अधिकारियों को लोकतंत्र की जीत पर बधाई दी. उन्होंने एक अधिकारी से कहा : आपने अच्छा काम किया है. अब आपकी ड्यूटी कहां लगायें. इसपर एक अधिकारी ने कहा : सर बिशुनपुर लगवा दीजिए. वह अब ज्यादा टफ है. इसपर सभी अधिकारी हंसने लगे. डीसी ने कहा : बिशुनपुर प्रखंड पर विशेष नजर हैं. वहां भी सबकुछ ठीक ही होगा. वज्रगृह का जायजा लेने के बाद डीसी बाहर निकले. इसके बाद चुनाव आयोग के रिपोर्ट में हस्ताक्षर किये. फिर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद वहां से अपने आवास के लिए चले गये. मौके पर एसी अशोक कुमार साह, चैनपुर एसडीओ प्रकाश झा, एसडीपीओ कपिन्दर उरांव, पंचायत राज पदाधिकारी राजीव रंजन, गुमला सीओ सुनील चंद्र, जारी बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल, चैनपुर व डुमरी के बीडीओ व सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें