जीटीपीएस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल परिसर में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गया. खेलकूद शिक्षक एस सुजाउदीन राजा ने बताया कि एक से पांच दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में असीम पन्ना, विक्रांत सिंह, मो जावेद अख्तर, 200 मीटर दौड़ में अमरजीत उरांव, असीम पन्ना, विक्रांत सिंह, 800 मीटर दौड़ में दया ज्योति उरांव, असीम पन्ना, विक्रांत सिंह, 1500 मीटर दौड़ में दया ज्योति उरांव, असीम पन्ना, सुनिल कुमार, लंबी कूद में असीम पन्ना, दया ज्योति, शीतल सोय, शॉर्टपूट में शीतल सोय, विक्रात सिंह, असीम पन्ना, कैरम में राहुल कुमार, ऋषि राज क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. सीनियर बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में आरती कुमारी, काजल कुमारी, रौशनी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में काजल कुमारी, आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी, लंबी कूद में काजल कुमारी, निकीता भगत, उर्मिला कुमारी, कैरम में काजल कुमारी, उर्मिला कुमारी, चेस में शिवांजलि मिश्रा, सृष्टि साहू क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. जूनियर बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में रामविलास बड़ाइक, सत्यदेव लोहरा, विनय कुमार, 400 मीटर दौड़ में रामविलास बड़ाइक, सहदेव लोहरा, ज्योतिश कुमार, 800 मीटर में राम विलास बड़ाइक, विनय कुमार, सत्यदेव लोहरा, बैडमिंटन में ऋषभ उरांव, शुभम कुमार, बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में महिमा कुमारी, पूजा जायसवाल, खुशबू टोप्पो, 200 मीटर में महिमा कुमारी, मोनिका उरांव, सोनिया कुमारी, कैरम में पूजा कुमारी, मारया रानी, चेस में स्नेहा कुमारी, रिसिता भगत क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. सब जूनियर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में राहुल कुमार, आयुष कच्छप, मो साहिल, 100 मीटर में राहुल कुमार, आयुष कच्छप, अनिश भगत, लंबी कूद में राहुल कुमार, आयुष कच्छप, बेलकम लकड़ा, बैडमिंटन में अंकित कुमार साहू, आयुष कच्छप, बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में दीपम कुमारी, उषा कुमारी, निशा नैयर, 100 मीटर दौड़ में मनीशा कुजूर, प्रियंका शर्मा, अमृता मिंज, बैडमिंटन में रेशमा पन्ना, निशा नायर, चेस में निशा नायर, रेखा कुमारी, क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर प्राचार्या एस चितौड़ा, एसके झा, अपर्णा गुप्ता, राजेश प्रसाद, ज्योति पांडे, लव कुमार, संगम भारती, रामचंद्र गिरी, नीति, निखिल, विशाल, रोहित, चंचल, नंदिनी, उमेश , नरेश पुष्पा, विक्रम, धीरज, रतीन , दुर्गेश, रुपा, मुकेश, लोबिन आदि शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.
जीटीपीएस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
जीटीपीएस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल परिसर में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गया. खेलकूद शिक्षक एस सुजाउदीन राजा ने बताया कि एक से पांच दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग के 100 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement