21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू सभी को विकास के साथ जोड़ना चाहती है. प्रभाकर तर्किी

आजसू सभी को विकास के साथ जोड़ना चाहती है. प्रभाकर तिर्की फोटो- एलडीजीए-13 ग्रामीणों को संबोधित करती नीरु शांति भगत. लोहरदगा. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के समक्ष किस्को प्रखंड के दर्जनों लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आजसू में आने वाले लोगों का स्वागत सुदेश महतो ने माला पहना […]

आजसू सभी को विकास के साथ जोड़ना चाहती है. प्रभाकर तिर्की फोटो- एलडीजीए-13 ग्रामीणों को संबोधित करती नीरु शांति भगत. लोहरदगा. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के समक्ष किस्को प्रखंड के दर्जनों लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आजसू में आने वाले लोगों का स्वागत सुदेश महतो ने माला पहना कर किया. किस्को क्षेत्र में मुसलिम कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने बैठक की. मौके पर नजरुल हसन, कवलजीत सिंह, सूरज अग्रवाल,प्रभु साहू, कमाल खान, गौतम साहू, रिंकू वर्मा, महेंद्र महतो, सागर वर्मा सहित अन्य मौजूद थे. इधर किस्को क्षेत्र में पार्टी के केंद्रीय सचिव नजरुल हसन हासमी ,लाल पिंकू नाथ शाहदेव ने दौरा कर नीरू शांति भगत के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मोैके पर राजू गुप्ता, शाहिद अंसारी, जियाउल अशर्फी, फारुख कैशर मौजूद थे. इधर एनडीए प्रत्याशी नीरु शांति भगत ने जुरिया, तिगरा, भुजनिया, ईटा, अरकोसा, खखपरता आदि गांवों का दौरा कर आजसू पार्टी को वोट देने की अपील की. मौके पर देवशरण भगत, पिंकू लाल शाहदेव, मालती टोप्पो, गुलाम अंसारी, विश्वनाथ उरांव आदि शामिल थे. इधर आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने शहरी क्षेत्र के पतरा टोली में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. केंद्रीय प्रवक्ता प्रभाकर तिर्की ने बरवाटोली में बैठक की. मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे सरकार विकास से सभी को जोड़ने का काम किया है. हम विकास की बात करते हैं. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी नीरु शांति भगत को एक मौका देने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें