13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता परिवर्तन आवश्यक : बंधु

सत्ता परिवर्तन आवश्यक : बंधु फोटो- एलडीजीए-9 ग्रामीणों से बात करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौर कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान वे हुदू उपर टोली, नीचे टोली, गितिलगढ़, चडरा, एडरा, बड़मारा, घांटी टोली, चंदलासो, पचंबा, हेंजला, कड़ाक, चीरी आदि […]

सत्ता परिवर्तन आवश्यक : बंधु फोटो- एलडीजीए-9 ग्रामीणों से बात करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौर कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान वे हुदू उपर टोली, नीचे टोली, गितिलगढ़, चडरा, एडरा, बड़मारा, घांटी टोली, चंदलासो, पचंबा, हेंजला, कड़ाक, चीरी आदि गांवो का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया. मौके पर श्री तिर्की ने कहा कि यह उपचुनाव जिले की दशा और दिशा तय करेगी. विकास का एक नया अध्याय आरंभ किया जाएगा. श्री तिर्की ने कहा कि भाजपा आजसू दल के नेता को यहां की जनता जिता कर विधानसभा भेज चुकी है और उन्होंनेे इस जिले के विकास के लिए कार्य नहीं किया. उन्होंने युवा वर्ग को दरकिनार कर दिया. न शिक्षा में ध्यान दिया न खेल में और न रोजगार में. हालत हो यह हो गयी है कि युवाओं की फौज आज बेरोजगार हो गयी है, जो समाज के लिए काफी भयावह स्थिति हेै. इन सभी कारणों से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. श्री तिर्की ने कहा कि जिले को विकास की पटरी पर लाने के लिए सत्ता का परिवर्तन तो करना ही पड़ेगा. मौके पर संत राम, जलिल अंसारी, शंकर उरांव, अनिता उरांव, मुबारक खान, तैयब अंसारी, रंथी उरांव , महादेव उरांव, अजय सिंह, राजू साहू, मनोज लोहरा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें