अोके… मुख्यमंत्री 11 दिसंबर को गुमला आयेंगे प्रभात ब्रेकिंग न्यूज :4 गुम 5 में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते डीसी व अन्य अधिकारीहेडलाइन…प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी होगी प्रतितिधि, गुमला.वर्ष 2016-17 के बजट निर्माण के लिए दक्षिणी छोटानागपुर के बजट पर प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम गुमला में होगी. कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित वित्त विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री व सचिव और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के खूंटी, रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा जिला के डीसी, एसपी, अन्य वरीय पदाधिकारी तथा शिक्षाविद, छात्र प्रतिनिधि, व्यवसायी प्रतिनिधि, कृषक प्रतिनिधि, महिला प्रतिनिधि व एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यक्रम 11 दिसंबर को गुमला शहर के संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित फादर पीपी वनफल सभागार में होगा. इसके लिए शुक्रवार को गुमला डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी रवि शंकर, डीटीओ मुस्तकीम अंसारी ने फादर पीपी वनफल सभागार का अवलोकन किया और कार्यक्रम में शामिल होने वाले मंत्रियों, अधिकारियों सहित प्रतिनिधियों के बैठने सहित वाहन पार्किंग व शौचालय आदि सुविधाओं का जायजा लिया. डीसी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर इरेनसियुस मिंज से बात की. उनसे स्कूल में उपलब्ध सुविधा के बारे में जानकारी ली. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डीसी ने डीपीओ व डीटीओ को तैयारी का निर्देश दिया है. डीसी ने बताया कि वर्ष 2016-17 में बजट निर्माण से पूर्व आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए राज्य के हर प्रमंडल में प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दक्षिणी छोटानागपुर का प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम गुमला में 11 दिसंबर को होगी. इसी तरह उत्तरी छोटानागपुर का छह दिसंबर, कोल्हान का 13 दिसंबर, संथाल परगना का 14 तथा पलामू प्रमंडल की बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम 23 दिसंबर को होगी. मुख्य बातें: प्रमंडल स्तरीय संगोष्ठी 11 दिसंबर को संत इग्नासियुस हाई स्कूल में होगा. : संगोष्ठी में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांच जिला के अधिकारी भाग लेंगे. : डीसी, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. : गुमला में पहली बार इस प्रकार का संगोष्ठी हो रहा है. प्रशासन तैयारी में जुटा.: डीपीओ व डीटीओ को संगोष्ठी की तैयारी करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी.
ओके… मुख्यमंत्री 11 दिसंबर को गुमला आयेंगे
अोके… मुख्यमंत्री 11 दिसंबर को गुमला आयेंगे प्रभात ब्रेकिंग न्यूज :4 गुम 5 में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते डीसी व अन्य अधिकारीहेडलाइन…प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी होगी प्रतितिधि, गुमला.वर्ष 2016-17 के बजट निर्माण के लिए दक्षिणी छोटानागपुर के बजट पर प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम गुमला में होगी. कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement