Advertisement
सेना के कारण हम सुरक्षित हैं : रघुवर दास
परमवीर अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल की मिट्टी लेकर जारी पहुंचे सीएम, सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ गुमला : सीएम रघुवर दास ने कहा : अलबर्ट एक्का महान सूपत थे. जिन्होंने देश की अखंडता को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी. ऐसे वीर पुरुष की धरती को शत-शत नमन करता हूं. हमें […]
परमवीर अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल की मिट्टी लेकर जारी पहुंचे सीएम, सभा स्थल पर उमड़ी भीड़
गुमला : सीएम रघुवर दास ने कहा : अलबर्ट एक्का महान सूपत थे. जिन्होंने देश की अखंडता को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी. ऐसे वीर पुरुष की धरती को शत-शत नमन करता हूं.
हमें गर्व इस धरती के लाल परमवीर चक्र विजेता पर हैं, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में जिस अदम्य वीरता का परिचय देकर गंगासागर चौकी पर कब्जा करते हुए देश को पराधीन होने से बचाया था. ऐसे वीर शहीद की मिट्टी को मैं उनके गांव आकर सौंपने आया हूं. यह सौभाग्य की बात है.
झारखंड की पहचान भगवान बिरसा मुंडा, शहीद बख्तर साय, गणपत राय, वीर बुधू ने देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए है. आज मै जिस धरती पर खड़ा हूं, यह सबसे ज्यादा अहमियत रखती है. चूंकि यह धरती परमवीर चक्र विजेता जो देश की स्वतंत्रता को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया, ऐसे वीर सपूत की धरती है. झारखंड के चप्पे-चप्पे बहादूरों से भरी पड़ी है. प्रादेशिक सेना में सबसे पहला नंबर पंजाब, द्वितीय पर हरियाणा व तीसरे स्थान में झारखंड आता है.
हम आप सभी सुरक्षित हैं, उसके लिए सैन्य बल की तैनाती सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखती है. झारखंड के आदिवासी परमवीर अलबर्ट एक्का से प्रेरणा लेकर सेना में भरती हो रहे हैं, यह सराहनीय है. उनके हीरो परमवीर अलबर्ट एक्का हैं. सीएम ने प्रभात खबर व अन्य मीडिया एवं आम लोगों से अपील की कि आप सभी इस वीर सपूत की धरती व राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने कासंकल्प लें.
उन्होंने सराहना प्रकट करते हुए कहा कि प्रभात खबर ने जो रचनात्मक खबर प्रकाशित की, वह सराहनीय है.ऐसे ही समाचार को मीडिया प्रकाशित कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करायेगी, तो सरकार 24 घंटे के अंदर उस पर कार्रवाई करेगी. सीएम ने मीडिया, भूतपूर्व सैनिक संगठन, बीएसएफ को इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद दिया. कहा कि 27 दिसंबर को अलबर्ट एक्का का जन्म दिवस भी मनाया जायेगा. साथ ही दस सदस्यीय टीम शहीद के पुत्र के साथ अगरतला जायेगी. सरकार पूर्व सैनिक व कार्यरत सैनिक के साथ हैं.
साथ ही उनका हरसंभव सहयोग करेगी. सीएम ने कहा कि झारखंड राज्य की धरती व आसमान बलमदीना की है. मैं तो सिर्फ केयर टेकर हूं. जनता का दास हूं. अलबर्ट के परिवार व वंशजों की सेवा करने में कोई कमी नहीं रखूंगा. साथ ही मैंने डीसी को निर्देश दिया कि उनके घर को अच्छी तरह बनाया जायेगा. अंत में सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के सपने को भारत को समृद्ध, सशक्त व प्रगतिशील देश बनाने में आम जनता से सहयोग कर पीएम के सपने को पूरा करने की अपील की.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
मंत्री लुईस मरांडी, गंगोत्री कुजूर, डीसी दिनेशचंद्र मिश्र, एसपी भीमसेन टुटी, डीएसपी कपिंद्र उरांव, अभियान एसपी पवन कुमार सिंह, बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल, फादर सीप्रियन कुल्लू, फादर प्रकाश कुजूर, फादर रामू भिसेंट मिंज, फादर विनोद विमल मिंज, इइ त्रिभुवन बैठा, ग्रामीण विद्युत जेइ राजेंद्र उरांव, जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, अनुपचंद्र अधिकारी, सत्यनारायण पटेल, विनय कुमार लाल, विपीन सिंह, कृष्णा उरांव, हरिहर साव, संजय वर्मा, विकास श्रीवास्तव गोलू, यशवंत सिंह, नीरज कुमार शर्मा, अरविंद मौर्य, दिलीप बड़ाइक, नंद किशोर नंद, सुषमा नाग, सुचित पांडेय, सावित्री मेहता, निर्मला सिन्हा, शकुंतला उरांव, विद्या मिश्रा, सोनामणि देवी, राजकुमार दीनबंधु सहित सैकड़ों भाजपाई व ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement