Advertisement
प्रभात खबर की पहल से गुमला गौरवान्वित हुआ है : स्पीकर
स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने भी स्वागत किया सिसई : परमवीर अलबर्ट एक्का के कलश यात्रा का सिसई मे भव्य स्वागत किया गया. प्रखंड कार्यालय से लेकर नागफेनी तक सिसईवासियों ने पुष्प की वर्षा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. स्पीकर दिनेश उरांव प्रखंड कार्यालय के समीप फूलमाला चढ़ा कर अलबर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी. साथ […]
स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने भी स्वागत किया
सिसई : परमवीर अलबर्ट एक्का के कलश यात्रा का सिसई मे भव्य स्वागत किया गया. प्रखंड कार्यालय से लेकर नागफेनी तक सिसईवासियों ने पुष्प की वर्षा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
स्पीकर दिनेश उरांव प्रखंड कार्यालय के समीप फूलमाला चढ़ा कर अलबर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी. साथ में बीडीओ राकेश कुमार गोप, सीओ निशा कुमारी, अनिल कुमार सहित भूतपूर्व सैनिक संगठन के लोगों ने फूलमाला चढ़ा कर स्वागत किया. स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित की. जिसमें माउंट ओलिव स्कूल, आश्रम अवासीय विद्यालय, कार्तिक उरांव बाल विकास विद्यालय, संत जेवियर उच्च विद्यालय, डिबील लाइट स्कूल शामिल थे. मौके पर दिनेश उरांव ने कहा कि प्रभात खबर की पहल ने गुमला जिला को गौरवान्वित किया है.
मातृभूमि के लिए शहीद हुए जवानों को सम्मान देना सरकार की पहल है. आज जो गुमला जिला में कार्यक्रम हो रहा है. उससे लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर भगवान दास अग्रवाल, पिताम्बर झा, संगीता जायसवाल, विक्रम बड़ाइक, अहलाद लोहरा, बीएन भगत, गंदूर भगत, निरंजन लाल साहू, अनिल साहू, कृष्णा केशरी, सरिता देवी, हेमा गुप्ता, रेणु कुमारी, सुनीता देवी, अजीत, सुजीत जायसवाल, बंसत यादव, रोहित शर्मा, धूमा उरांव, उषा सिंह, फादर विजय, बिलकन बारवा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
शहीद अलबर्ट एक्का को श्रद्धांजलि दी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला ने अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर पीएइ स्टेडियम में अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किये. मौके पर प्रो राकेश कुमार वर्मा, भाजपा युवा नेता मिशिर कुजूर, गौतम कुमार, रोजेंद्र राम, राज किशोर खेरवार, घनश्याम उरांव, वीरलाल उरांव, संतोष उरांव, सुना उरांव, रंजीत सोनी, संतोष उरांव, विनोद उरांव, चरवा उरांव, बलबीर खेरवार, सोहरेश खेरवार, दुखा खड़िया, सुजीत कुल्लु, शिवकुमार खेरवार, विनोद कोरवा, धनीराम, सोमा उरांव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement