24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: लोग उत्साहित, बच्चे खुश, युवाओं में जोश

::::: लोग उत्साहित, बच्चे खुश, युवाओं में जोश ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना रांची व गुमला3 गुम 41 में गुमला में उर्सुलाइन की छात्राएं स्वागत करते हुएप्रतिनिधि, गुमलाशहीद का कोई जात व धर्म नहीं होता, वह दिलों में राज करते हैं. शहीद को युगों-युगों तक याद किया जाता है. ऐसे ही हमारे गुमला जिला के […]

::::: लोग उत्साहित, बच्चे खुश, युवाओं में जोश ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना रांची व गुमला3 गुम 41 में गुमला में उर्सुलाइन की छात्राएं स्वागत करते हुएप्रतिनिधि, गुमलाशहीद का कोई जात व धर्म नहीं होता, वह दिलों में राज करते हैं. शहीद को युगों-युगों तक याद किया जाता है. ऐसे ही हमारे गुमला जिला के जारी गांव की मिट्टी में जन्मे वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का हैं. तीन दिसंबर 1971 का वह दिन जब वे शहीद हुए थे और तीन दिसंबर 2015 का यह दिन जब उनकी पवित्र मिट्टी को जारी गांव लाया गया. दोनों ही पल इतिहास बनाया. पवित्र मिट्टी के स्वागत का जो ऐतिहासिक क्षण है. उसका साक्षी गुमला के अलावा रांची जिला बना. रथ में सवार पवित्र मिट्टी जब रांची से जारी के लिए निकली. तो हजारों लोग स्वागत के लिए सड़क पर उतर आये. न कोई जाति न कोई धर्म. बस ललक थी पवित्र मिट्टी की स्वागत की. उम्र भी बाधा नहीं बनी. बच्चे, जवान, पुरुष, महिला यहां तक कि बूढ़े भी सड़क पर खड़े थे. जैसे-जैसे रथ आगे बढ़ती गयी, स्वागत करनेवालों का कारवां भी बढ़ता गया. लोगों में उत्साह था. बच्चे खुश थे. युवाओं में शहीद की गाथा सुन जोश था. जैसे ही गुमला की धरती भरनो प्रखंड में रथ प्रवेश की. लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भरनो से सिसई पहुंची रथ. लोग सड़कों पर कतार पर खड़े थे. नागफेनी से गुजरनेवाले दक्षिणी कोयल नदी से रथ पार की. गांव के गांव सड़क पर खड़े नजर आये. सभी इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने को आतुर थे. गुमला के पुग्गू नदी से जैसे ही रथ पार की. पूरा कैथोलिक समूह सड़क पर स्वागत के लिए खड़ा था. स्कूली बच्चे सड़क पर फूल बिछाने लगे. टावर चौक के पास शहीद स्मारक के समीप भव्य स्वागत किया गया. पूरा शहर लोगों से पटा था. गुमला के बाद बख्तर साय मुंडल सिंह की धरती रायडीह नवागढ़ से होते हुए रथ मांझाटोली पहुंची. चैनपुर पहुंचने पर पुन: कैथोलिक समूह ने स्वागत किया. चैनपुर से सैंकड़ों लोग रथ को लेकर जारी पहुंचे. अपनी जन्म भूमि में अलबर्ट एक्का की पवित्र मिट्टी पहुंची तो इतिहास बन गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें