13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :5::: तृतीय चरण का चुनाव : कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण

लीड :5::: तृतीय चरण का चुनाव : कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण तृतीय चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड में पांच दिसंबर को होगा चुनावफोटोफाइल:3एसआइएम:1-सामग्री वितरण कैंप में उपस्थित मतदानकर्मी,2-रिपोर्ट करते कर्मी,3-मत पेटी की जांच करते कर्मी,4-सामग्री लेकर जाते कर्मी,5-कैंप में उपस्थित डीसी, प्रेक्षक व एसीप्रतिनिधि, सिमडेगात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के मतदान […]

लीड :5::: तृतीय चरण का चुनाव : कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण तृतीय चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड में पांच दिसंबर को होगा चुनावफोटोफाइल:3एसआइएम:1-सामग्री वितरण कैंप में उपस्थित मतदानकर्मी,2-रिपोर्ट करते कर्मी,3-मत पेटी की जांच करते कर्मी,4-सामग्री लेकर जाते कर्मी,5-कैंप में उपस्थित डीसी, प्रेक्षक व एसीप्रतिनिधि, सिमडेगात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सामग्री वितरण कैंप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं प्रेक्षक एके रतन उपस्थित थे. तृतीय चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड में मतदान होगा. उक्त दोनों प्रखंडों में मतदान के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कर्मियों के बीच बैलेट पेपर, मत पेटी सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही कर्मियों को मानदेय भी दिया गया. मानदेय के रूप में पीठासीन पदाधिकारियों को 2500 रुपये एवं अन्य कर्मियों को 2000 रुपये हाथों-हाथ दे दिये गये. सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान कर्मियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. कतारबद्ध होकर कर्मियों को सामग्री प्राप्त करना पड़ा. सर्वप्रथम सभी मतदान कर्मियों ने कैंप में योगदान दिया. नियुक्ति पत्र देखने के बाद उन्हें सामग्री प्रदान की गयी. सामग्री वितरण कैंप में स्वयं उपायुक्त विजय कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे. उपायुक्त के अलावा प्रेक्षक एके रतन, डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, पंचायत राज पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण, पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए थे. सामग्री प्राप्त करने के बाद सभी मतदान कर्मी अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुुंचे. जहां उन्हें वाहन उपलब्ध कराया गया. कैंप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं प्रेक्षक एके रतन ने मतदानकर्मियों को संबोधित भी किया. अपनी जिम्मेवारियों को अच्छी तरह निभायें: डीसीउपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि मतदानकर्मी अपनी जिम्मेवारियों को अच्छी तरह निभायें. मतदान कर्मियों के लिये मतदान केंद्र पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. मतदान कर्मी इमानदारीपूर्वक अपने कार्य का निर्वहन करेंगे. कार्य में कोताही नहीं बरतें. समय पर मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान संपन्न होने तक अपनी जिम्मेवारियों को भलिभांति निभायें. कहा कि सभी कर्मियों के बीच मानदेय का भी वितरण कर दिया गया. कोई परेशानी होने पर पदाधिकारियों को सूचित करें ताकि समस्या का समाधान किया जा सके.1216 कर्मियों की की गयी है प्रतिनियुक्तितृतीय चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए कुल 1216 मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दोनों प्रखंडों को मिला कर कुल 304 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कोलेबिरा प्रखंड के 142 केंद्रों के लिए 568 एवं बानो प्रखंड के 162 मतदान केंद्र के लिए 648 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है.जोनल व सूपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्ततृतीय चरण के मतदान के लिए जोनल एवं सूपर जोनल मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. कोलेबिरा प्रखंड के लिये एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं बानो के लिए डीडीसी विजय कुमार मुंजनी को सूपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है. वहीं कोलेबिरा प्रखंड के सिमडेगा बीडीओ बंधन लौंग, सिमडेगा सीओ संजय कुमार सिंह एवं कोलेबिरा सीओ अमर जोन आइंद, बानो प्रखंड के लिए बांसजोर बीडीओ मो आबिद हुसैन, बानो बीडीओ सुलेमान मुंडरी एवं बानो सीओ हारूण रसीद को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें