18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:5:::: चुनाव प्रचार थमा

:5:::: चुनाव प्रचार थमाफोटो 3 एस आई एम बानो 1, बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार थम गया. बानो व कोलेबिरा में पांच दिसबंर को वोट होगा. बानो में 61 हजार मतदाता छह जिला परिषद, 16 पंचायत में 77 मुखिया प्रत्याशी, 34 वार्ड में 77 वार्ड प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे. पूरे […]

:5:::: चुनाव प्रचार थमाफोटो 3 एस आई एम बानो 1, बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार थम गया. बानो व कोलेबिरा में पांच दिसबंर को वोट होगा. बानो में 61 हजार मतदाता छह जिला परिषद, 16 पंचायत में 77 मुखिया प्रत्याशी, 34 वार्ड में 77 वार्ड प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे. पूरे प्रखंड में 162 बूथ बनाया गया है. इसमें सामान्य, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ शामिल हैं. शोर थमने के साथ ही प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं. अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में जोर दिया. जिला परिषद प्रत्याशी शबनम देवी बानो चौक हरिजन टोली, भिखराटोली जाकर लोगों को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. वहीं जिला परिषद के अन्य प्रत्याशी आयुष्मा कंडुलना, कल्पना तमगड़िया, इंदिरा बड़ाइक, कमला देवी, लीना देवी ने भी डोर-टू-डोर प्रचार किया. इस बार जिला परिषद की सीट अनारिक्षत है. प्रखंड से छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मुखिया के प्रत्याशी भी घर -घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. बानो पंचायत से प्रीतिवंती तोपनो, जसमती देवी, सुगंधती बागे. ज्योति देवी, संजु बड़ाइक, सुकरमनी देवी, सुनीता गुड़िया भी लोगों तक पहुंच कर वोट मांग रहे हैं. इसके अलावा अन्य पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड प्रत्याशी भी प्रचार में अपनी अंतिम ताकत झोंक रहे हैं. इधर लचरागढ़ में अंतिम विभिन्न मुखिया प्रत्याशी नें मोटरसाइकिल रैली निकाली. घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें