भाजपा सरकार कांग्रेस की देन है. बंधु फोटो- एलडीजीए- 10 ग्रामीणों को संबोधित करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने जुरिया, नदिया, हनहट गांवों में दौरा कर अपने समर्थन में वोट मांगा. इन क्षेत्रों में बंधु तिर्की ने पदयात्रा एवं सभायें की. श्री तिर्की ने कहा कि कुछ नेता लोगों को साम्प्रदायिक ताकतों का डर दिखा कर वोट की अपील कर रहे हैं, परंतु यहां के लोगों को यह समझना चाहिए कि जो भाजपा की सरकार झारखंड में आयी तो यह इन्हीं लोगों की देन है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी पिछली बार इन्ही नेताओं से गंठबंधन की बात कही थी, परंतु गंठबंधन के लिए कांग्रेस तैयार नहीं हुई, जिसके कारण उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. श्री तिर्की ने कहा कि यदि पूर्व के विधायक पहले काम किये होते तो समर्थन के लिए दूसरे दलों के चौखट पर कदम नहीं रखना पड़ता. यदि यहां के पूर्व विधायक विकास पुरुष ही हैं तो उन्हें डर क्यों. इस बार जनता दिग्भ्रमित नहीं होगी और झाविमो को वोट देगी. यह क्षेत्र भ्रमण से जाहिर है. झाविमो के कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर बंधु तिर्की ने लोगों को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए क्षेत्र में जाने की बात कही. मौके पर आशिक अंसारी, पवन तिग्गा, अमित लोहरा, साबो देवी, सविता उरांव, दीपक भगत, छोटेया उरांव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भाजपा सरकार कांग्रेस की देन है. बंधु
भाजपा सरकार कांग्रेस की देन है. बंधु फोटो- एलडीजीए- 10 ग्रामीणों को संबोधित करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की ने जुरिया, नदिया, हनहट गांवों में दौरा कर अपने समर्थन में वोट मांगा. इन क्षेत्रों में बंधु तिर्की ने पदयात्रा एवं सभायें की. श्री तिर्की ने कहा कि कुछ नेता लोगों को साम्प्रदायिक ताकतों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement