प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटोफाइल:2एसआइएम:6-जन संपर्क अभियान चलाते प्रत्याशीकोलेबिरा(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी रोश प्रतिमा सोरेंग ने सरंगापानी, केटुटोली, मुरगाटोली, बोकबा, टकबा, टुटीकेल, बोंगराम, पोगलोया, बसलोया, एडेगा, लचड़ागढ़, काल्हाटोली, रामजड़ी, झपला, सकोरला, रायबेड़ा आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में लोगों से बल्लेबाज छाप पर वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह किया. इस दौरान श्री सोरेंग ने कहा कि प्रखंड के विकास के लिए एक मौका दें. जन संपर्क अभियान में सत्यनारायण प्रसाद, महेश साहू, देवेंद्र साहू,आनंद प्रसाद, प्रदीप नायक, वासुदेव गोप, सुभावन खडि़या, अजीत खड़िया, विलियम हेमरोम आदि शामिल थे. इधर नवाटोली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अशोक इंदवार ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर प्रचार-प्रसार किया. उन्होंने सेमरबेड़ा, नवाटोली, भंवरपहाड़ा, सरंगापानी, मुरगाटोली, गम्हारटोली आदि गांव में जाकर लोगों से कैमरा छाप पर वोट करने की अपील की. कोलेबिरा पंचायत भाग दो के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी शांतिमुनी देवी ने घर-घर जाकर लोगों से भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया.
BREAKING NEWS
प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया
प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया फोटोफाइल:2एसआइएम:6-जन संपर्क अभियान चलाते प्रत्याशीकोलेबिरा(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी रोश प्रतिमा सोरेंग ने सरंगापानी, केटुटोली, मुरगाटोली, बोकबा, टकबा, टुटीकेल, बोंगराम, पोगलोया, बसलोया, एडेगा, लचड़ागढ़, काल्हाटोली, रामजड़ी, झपला, सकोरला, रायबेड़ा आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में लोगों से बल्लेबाज छाप पर वोट देकर विजयी बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement