9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :5::: कृषि के क्षेत्र में जिले को उंचाई तक पहुंचायेंगे: विधायक

लीड :5::: कृषि के क्षेत्र में जिले को उंचाई तक पहुंचायेंगे: विधायक मेरोमडेगा में नहर लोकार्पण एवं कृषक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजनफोटोफाइल:2एसआइएम:1-संबोधित करते विधायक,2-उपस्थित लोग,3-बीज वितरण करते विधायक व डीसी,10-अतिथियों का स्वागत कर मंच तक लाते ग्रामीण,11-विधायक व अधिकारियों को सम्मानित करते ग्रामीण,12-संबोधित करते कृषि निदेशक,13-संबोधित करते उपायुक्तप्रतिनिधि, सिमडेगाठेठइटांगर प्रखंड के मेरोमडेगा में जिला […]

लीड :5::: कृषि के क्षेत्र में जिले को उंचाई तक पहुंचायेंगे: विधायक मेरोमडेगा में नहर लोकार्पण एवं कृषक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजनफोटोफाइल:2एसआइएम:1-संबोधित करते विधायक,2-उपस्थित लोग,3-बीज वितरण करते विधायक व डीसी,10-अतिथियों का स्वागत कर मंच तक लाते ग्रामीण,11-विधायक व अधिकारियों को सम्मानित करते ग्रामीण,12-संबोधित करते कृषि निदेशक,13-संबोधित करते उपायुक्तप्रतिनिधि, सिमडेगाठेठइटांगर प्रखंड के मेरोमडेगा में जिला एवं आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में नहर लोकार्पण एवं कृषक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह, राज्य कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी, कृषि प्रसार निदेशक आरपी सिंह रतन उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया गया. साथ ही विधायक, उपायुक्त सहित अन्य अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विधायक विमला प्रधान ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में इस जिले को एक नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे. यहां पर कोई भी उद्योग धंधा नहीं है. कृषि ही यहां पर जीविका के मूल साधन हैं. कृषि को और भी बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है. कहा कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. किंतु इसमें किसानों को बराबर का सहयोग करना होगा. कहा कि यहां के किसान सिर्फ धान की खेती नहीं अपितु कई फसल करें, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके. विधायक श्रीमती प्रधान ने महिलाओं को भी आगे आने आह्वान करते हुए कहा कि महिलाएं महिला स्वयं सहायता समूूह बना कर विकास कार्यों में अहम भूमिका निभायें तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. इस मौके पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह, कृषि निदेशक जटा शंकर चौधरी एवं प्रसार निदेशक आरपी रतन, डीडीसी विजय कुमार मुंजनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन आत्मा के सहायक परियोजना निदेशक कृष्ण बिहारी ने किया. स्वागत भाषण मरोमडेगा के अवधेश मेहर ने किया. उपायुक्त ने मेरोमडेगा को गोद लियाकार्यक्रम के दौरान उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने मेरोमडेगा पंचायत को गोद लेने की घोषणा की. उन्हीं के प्रयास से पिछले 15 साल से बंद पड़ी नहर को जीर्णोद्धार कर सिंचाई योग्य बनाया गया है. नहर की मरम्मत के बाद लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में खेतों की सिंचाई हो सकेगी. जानकारी दी गयी कि 15 साल से बेकार पड़े नहर को सिर्फ पांच लाख रुपये खर्च कर सिंचाई योग्य बना दिया गया. अब किसान धान की खेती के अलावा रबी फसल भी कर पायेंगे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस नहर के अलावा एक अन्य नहर का भी जीर्णोद्धार कराने का काम शुरू कर दिया गया. जिससे लगभग दो हजार एकड़ जमीन की सिंचाई की जा सकती है. मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि तीन माह के अंदर पूरे मेरोमडेगा पंचायत को खुले में शौचमुक्त करा दिया जायेगा. अब सभी घरों में शौचालय होगा.नहर के जीर्णोद्धार से किसानों में खुशीपिछले 15 साल से बंद पड़े नहर के जीर्णोद्धार से किसानों में खुशी की लहर है. नहर लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसान काफी खुश एवं उत्साहित नजर आये. किसान उपायुक्त की काफी प्रशंसा कर रहे थे. किसानों का कहना था कि नहर के चालू हो जाने से अब हम खरीफ फसल के अलावा रबी फसल भी कर सकते हैं.ग्रामीणों ने अतिथियों को सम्मानित कियाकार्यक्रम में आये विधायक विमला प्रधान, उपायुक्त विजय कुमार सिंह, कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी, प्रसार निदेशक आरपी सिंह रतन सहित अन्य पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया. उन्हें गाजे-बाजे के साथ मंच तक लाया गया. जहां हस्त निर्मित शॉल ओढ़ा कर उन्हें सम्मानित भी किया गया.बीज का वितरण किया गयाकार्यक्रम के दौरान किसानों के बीच मुफ्त में गेहूं बीज का वितरण किया गया. लगभग दस किसानों को 50 किलो के हिसाब से गेहूं का बीज प्रदान किया गया. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल मुफ्त में बीज का वितरण किया गया. अन्य किसान भी बीज लेना चाहें उनके लिए 75 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें