18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:5:: जनसंपर्क अभियान चलाया

:5:: जनसंपर्क अभियान चलायाफोटो 2एस आई एम बानो 1बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के कोनसोदे पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी कृष्णा सिंह ने पंचायत के कोनसोदे, केतुंगा, कुरुचडेगा, कुलादुरुम, बुजगा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों को चप्पल छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत की समस्या को […]

:5:: जनसंपर्क अभियान चलायाफोटो 2एस आई एम बानो 1बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के कोनसोदे पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी कृष्णा सिंह ने पंचायत के कोनसोदे, केतुंगा, कुरुचडेगा, कुलादुरुम, बुजगा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों को चप्पल छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत की समस्या को प्रखंड व जिला तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. पंचायत के समस्या को वरीयता को अधार पर दूर करने का प्रयास किया जायेगा. वोट करने की अपील की फोटो 2 एस ़आई एम बानो 2, बानो(सिमडेगा). बानो पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जसमती देवी नें डीपाटोली, पहानटोली, हिरजन बस्ती, तेतरटोली, समडेगा पतराटोली, भिखराटोली आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से टेलीविजन छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. कहा कि विकास के लिए हरंसंभव प्रयास किया जायेगा.खेल व शिक्षा के क्षेत्र में सबों के सहयोग से पंचायत को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा. विश्वनाथ बड़ाइक, मो साबीर, सुनील ठाकुर, उदय सिंह, अनुप साहू, विजय सोनी, मो तहसीन, राजकिशोर सिंह, दशरथ बड़ाइक आदि शामिल थे. चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो 2एस ़आई एम बानो 3 बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड से जिला परिषद प्रत्याशी आयुष्मा कंड़ुलना नें बोरोसेटा, सोय, कोनसोदे, जीतुटोली, हेलगढ़ा, सिकोरदा, पहानटोली आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों को कोट छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने प्रखंड के विकास के लिए वोट दें. प्रखंड के समस्या को जिला तक पहुंचा कर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर सुधीर कंडुलना, सलन तोपनो, नियरजन जोजोवार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें