24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस पार्टी को पहले देश ने नकारा, अब लोहरदगा की जनता नकारेगी : मंत्री

कांग्रेस पार्टी को पहले देश ने नकारा, अब लोहरदगा की जनता नकारेगी : मंत्रीफोटो (1) एनडीए प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ताअओं को संबोधित करते मंत्री.कुड़ू (लोहरदगा). राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुधवार को ब्लॉक मोड़ स्थित आजसू-भाजपा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. वह एनडीए के कुड़ू प्रखंड चुनाव […]

कांग्रेस पार्टी को पहले देश ने नकारा, अब लोहरदगा की जनता नकारेगी : मंत्रीफोटो (1) एनडीए प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ताअओं को संबोधित करते मंत्री.कुड़ू (लोहरदगा). राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुधवार को ब्लॉक मोड़ स्थित आजसू-भाजपा के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. वह एनडीए के कुड़ू प्रखंड चुनाव प्रभारी हैं. कार्यालय उदघाटन के बाद आजसू के पंचायत अध्यक्षों, सचिवों से संगठन के बारे में जानकारी ली. कार्यकर्ताअों से कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी कहां थी, लोहरदगा की जनता याद नहीं आ रही थी. कांग्रेस पार्टी को यदि आम जन से सरोकार होता तो आज देश स्तर पर कांग्रेस की यह दुर्गति नहीं होती. कांग्रेस को देश की जनता नकार चुकी है. अब लोहरदगा की जनता नकारेगी. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कहा लोहरदगा उपचुनाव क्यों हो रहा है. लोहरदगा का विकास रोकने के उद्देश्य से कमल किशोर भगत को फंसाया गया. एक वर्ष में लोहरदगा में दो-दो बार चुनाव करा कर कांग्रेस पार्टी पिछवाड़े से सत्ता की कुरसी तक पहुंचने का सपना देख रही है. जनता कांग्रेस पार्टी की असलियत समझ चुकी है.बम विसफोट स्थल पहुंचे मंत्री, व्यवसायी से की बातशहरी क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व 23 नवंबर की देर रात्रि व्यवसायी गंगा प्रसाद साहू के घर हुए बम विस्फोट की सूचना पाकर मंत्री उनके घर पहुंचे. भुक्तभोगी व्यवसायी गंगा प्रसाद साहू से पूरे मामले की जानकारी ली. मंत्री ने स्पष्ट लहजों में कहा कि सरकार व्यवसायियों व उद्योगपतियों को पूरी सुरक्षा देने के लिए कृतसंकल्प है. सरकार के मुखिया को मामले से अवगत करायेंगे. डीजीपी से बात करेंगे. जल्द पुलिस मामले का खुलासा करे एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें, लापरवाही नहीं चलेगी.शौंडिक समाज के साथ मंत्री ने की बैठककुड़ू शौंडिक समाज के साथ मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बैठक की. समाज के व्यवसायियों, गणमान्यों से प्रखंड में सुरक्षा समेत तमाम जानकारी ली. समाज के लोगों ने मंत्री को कई जानकारी दी. साथ ही समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि जब जरूरत पड़े सीधे मिलें. सरकार आपके साथ है. कार्यालय उदघाटन के मौके पर पहुंचे मंत्रीप्रत्याशी नीरू शांति भगत, लाल गुड्डूनाथ शाहदेव, ओमप्रकाश भारती, मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, मो शकील, परमेश्वर महतो, कबीर अंसारी, सुरेश महतो, बाड़ो देवी, रमेश बैठा, राजू कुमार रजक, संजय महली, विजय उरांव समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें