24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं सस्टिर बन कर सेवा करूंगी: नीरू

मैं सिस्टर बन कर सेवा करूंगी: नीरू फोटो- एलडीजीए-9 चुनाव कार्यालय का उदघाटन करती नीरू शांति भगत. लोहरदगा. आजसू, भाजपा, लोजपा की संयुक्त प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ के संजय गांधी पथ में बैठक की एवं आजसू पार्टी के लिए वोट मांगे. उन्हाेंने कहा कि मैं 15 वर्ष तक […]

मैं सिस्टर बन कर सेवा करूंगी: नीरू फोटो- एलडीजीए-9 चुनाव कार्यालय का उदघाटन करती नीरू शांति भगत. लोहरदगा. आजसू, भाजपा, लोजपा की संयुक्त प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ के संजय गांधी पथ में बैठक की एवं आजसू पार्टी के लिए वोट मांगे. उन्हाेंने कहा कि मैं 15 वर्ष तक नर्स के रूप में जनता की सेवा की हूं और मैं सिस्टर और बहू का रिश्ता निभाना जानती हूं. मैं साहब नहीं हूं जो कि सीओ, बीडीओ की नौकरी छोड़ कर आयी हूं. अब जनता खुद तय करे कि साहब चाहिए या सेवक. कहा कि कि मैं वादा करती हूं कि विधायक बनने के बाद भी मैं आपकी सिस्टर बन कर ही सेवा करूंगी. नीरू ने अरकोसा नवाटोली, अरकोसा गम्हार टोली, सेमर टोली, डुमर टोली, पड़हा टोली में भी जनसंपर्क चलाकर केला छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर धर्मेंद्र भगत, गुड़िया देवी, महबूब अंसारी, रंजना पुरी, अनिल वर्मा, तारा देवी, सारो देवी, श्वेता उरांव, सोनू भगत, रविदास राम, सविता, चिंता, सुषमा, रजनी देवी आदि मौजूद थे. कार्यालय का उदघाटनएनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कैरो प्रखंड क्षेत्र के हनहट में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया तथा हनहट क्षेत्र के ललमटिया, तोड़ांग सहित अन्य गांवों का दौरा कर लोगों से वोट देने की अपील की. मौके पर डॉ देवशरण भगत, प्रमेश्वर भगत, विश्वनाथ उरांव, मदन टाना भगत, अकील अंसारी, शमीम अंसारी, सुरेश महतो, सुनिल यादव, मोहम्मद इंतखाब, बसंती उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें