लीड के साथ ::::: प्रभात खबर को धन्यवाद देते हैं : कैथोलिक संघ कैथोलिक संघ पवित्र मिट्टी का स्वागत करेगा.2 गुम 29 में सेत कुमार एक्काप्रतिनिधि, गुमलाशहीद अलबर्ट एक्का की समाधि स्थल को खोज कर पवित्र मिट्टी को लाने की पहल के लिए कैथोलिक संघ ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया है. संघ के सेत कुमार एक्का ने कहा : प्रभात खबर ने जो काम किया है, उसका हम स्वागत करते हैं. सह्रदय से धन्यवाद करते हैं. कहा कि रांची से रथ में पवित्र मिट्टी को जारी ले जाया जा रहा है, इस अवसर पर कैथोलिक संघ के सभी लोग रथ का स्वागत करेंगे. सिसई रोड में उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल से लेकर संत इग्नासियुस हाई स्कूल तक कैथोलिक संघ के हजारों लोग रथ का स्वागत करने के लिए सड़क पर खड़े रहेंगे. स्वागत की पूरी तैयारी कैथोलिक संघ द्वारा कर ली गयी है. स्वागत में संघ के महिला, पुरुष व युवा कमेटी के तमाम लोग रहेंगे. इसके अलावा संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला, संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल गुमला, बाल भारती स्कूल गुमला के अलावा उर्सुलाइन धर्मसमाज की धर्मबहनें, संत अन्ना की धर्मबहनें व पुरोहित भी स्वागत के लिए सड़क पर खड़े रहेंगे. श्री एक्का ने कहा : यह ऐतिहासिक काम हुआ है. इस क्षण को युगों युगों तक भुलाया नहीं जा सकता. दरिद्रनारायण भोज आजगुमला. गुमला रत्न से सम्मानित समाज सेवी अनिल कुमार द्वारा गुरुवार को पुराना नगर पंचायत के समीप दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम शहीद अलबर्ट एक्का की शहादत दिवस पर आयोजित होगा. इसके मुख्य अतिथि नागपुरी लेखक सहनी उपेंद्रपाल नहन होंगे. दिन के एक बजे श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद डेढ़ बजे से दरिद्रनारायण भोज शुरू होगा.
BREAKING NEWS
लीड के साथ ::::: प्रभात खबर को धन्यवाद देते हैं : कैथोलिक संघ
लीड के साथ ::::: प्रभात खबर को धन्यवाद देते हैं : कैथोलिक संघ कैथोलिक संघ पवित्र मिट्टी का स्वागत करेगा.2 गुम 29 में सेत कुमार एक्काप्रतिनिधि, गुमलाशहीद अलबर्ट एक्का की समाधि स्थल को खोज कर पवित्र मिट्टी को लाने की पहल के लिए कैथोलिक संघ ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया है. संघ के सेत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement