19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:6:::: सरकारी कर्मियों का कार्ड बना है : ग्रामीण

:6:::: सरकारी कर्मियों का कार्ड बना है : ग्रामीण 2 गुम 8 में डीसी व एसडीओ से मिलने पहुंचे ग्रामीण.प्रतिनिधि, गुमलाइन दिनों जिले में राशन कार्ड की एक बड़ी समस्या बनी हुई है. आये दिन गांव के गांव ग्रामीण धनकटनी व धनमिशनी सहित घर के अन्य महत्वपूर्ण कामों को छोड़ कर राशन कार्ड के लिए […]

:6:::: सरकारी कर्मियों का कार्ड बना है : ग्रामीण 2 गुम 8 में डीसी व एसडीओ से मिलने पहुंचे ग्रामीण.प्रतिनिधि, गुमलाइन दिनों जिले में राशन कार्ड की एक बड़ी समस्या बनी हुई है. आये दिन गांव के गांव ग्रामीण धनकटनी व धनमिशनी सहित घर के अन्य महत्वपूर्ण कामों को छोड़ कर राशन कार्ड के लिए जिला मुख्यालय में अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीण मुख्यालय आते हैं और राशन कार्ड की मांग को लेकर हो-हल्ला करने व अधिकारी को मांग पत्र देने के बाद बैरंग लौट जा रहे हैं. इधर बुधवार को भी गुमला प्रखंड के अरमई पंचायत से 100 से भी अधिक की संख्या में ग्रामीण राशन कार्ड की मांग को लेकर मुख्यालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा को आवेदन सौंपा है. गांव के महेश बैठा, दुर्गा गोप, सलीम बख्श, घुरन प्रधान, ममता देवी, सेवती देवी, सुदेवी कुमारी, दिलीप, शांति देवी, अंतोनिया देवी, विलकिस खातून, इफत आरा, मुनेसा बीवी, अंजुम खातून, शब्बु प्रवीण, संयुक्ता देवी, नासरीन बीवी, अलीफा बीपी, शबाना प्रवीण, नूरजहां बीबी, फरजाना प्रवीण, रोजो बीबी, रूबी किंडो, सरिता देवी, इसरत प्रवीण, मोमीना, फातमा बीबी, पूनम कुमारी, विनोद साहू, सरोज मियां आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 300 से भी ज्यादा परिवार निवास करते हैं. इसमें से अधिकतर ग्रामीण भूमिहीन व बीपीएलधारी हैं. लेकिन जरूरतमंद को छोड़ कर सरकारी कर्मियों का कार्ड बनाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि हालांकि गांव के राशन दुकान में 65 लोगों का कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन उसमें सरकारी कर्मियों का भी कार्ड है. जब तक गांव के सभी बीपीएलधारी का कार्ड नहीं बनता है. तब तक किसी को कार्ड बांटने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें