21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ::4:::: शहीद मेला आज, हेलीकॉप्टर से आयेंगे सीएम

लीड के साथ::4:::: शहीद मेला आज, हेलीकॉप्टर से आयेंगे सीएम 2 गुम 19 में, जारी में बनाया गया हेलीपैड.2 गुम 20 में, तैयारी का जायजा लेते बीडीओ व थानेदार. प्रतिनिधि, जारी(गुमला)परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर जारी प्रखंड में लगनेवाले मेला व कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गयी है. कार्यक्रम सुबह […]

लीड के साथ::4:::: शहीद मेला आज, हेलीकॉप्टर से आयेंगे सीएम 2 गुम 19 में, जारी में बनाया गया हेलीपैड.2 गुम 20 में, तैयारी का जायजा लेते बीडीओ व थानेदार. प्रतिनिधि, जारी(गुमला)परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर जारी प्रखंड में लगनेवाले मेला व कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गयी है. कार्यक्रम सुबह दस बजे से ही शुरू हो जायेगा. लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास दिन के एक बजे जारी गांव पहुंचेंगे. सीएम हेलीकॉप्टर से आयेंगे. हेलीपैड बन कर तैयार हो गया है. बीडीओ केवल कृष्ण अग्रवाल व थानेदार सत्यम कुमार की देखरेख में हेलीपैड बना है. वहीं जारी प्रखंड में सुरक्षा बढ़ी दी गयी है. फोर्स की संख्या बढ़ा दी गयी है. जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात हैं. मेला को लेकर शाम से ही दुकान लगनी शुरू हो गयी है. सीएम जहां-जहां जायेंगे, वहां सजावट की जा रही है. कार्यक्रम स्थल के आसपास सफाई की गयी है. अलबर्ट के दोनों दोस्त जारी आयेंगे1971 के युद्ध में शामिल रहे अलबर्ट एक्का के दोस्त मेजर डीएन दास व कैप्टन ह्रदयनंदन प्रसाद जारी गांव आयेंगे. उनके अलावा झारखंड सैनिक कल्याण केंद्र के निदेशक बिग्रेडियर डीजी पाठक, भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के सचिव अनिरुद्ध सिंह, सूबेदार रामचंद्र भी जारी गांव आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें