24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत

:::: मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत जोराग गांव में पीएलएफआई व अपराधियों के बीच मुठभेड़अपराधी प्रदीप उरांव मारा गया. एक पिस्तौल व गोली मिली1 गुम 28 में पुलिस गाड़ी में शव का लादा गया1 गुम 29 में बरामद पिस्तौल व गोली1 गुम 30 में प्रदीप उरांव का शवप्रतिनिधि, गुमलागुमला से 15 किमी दूर जोराग […]

:::: मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत जोराग गांव में पीएलएफआई व अपराधियों के बीच मुठभेड़अपराधी प्रदीप उरांव मारा गया. एक पिस्तौल व गोली मिली1 गुम 28 में पुलिस गाड़ी में शव का लादा गया1 गुम 29 में बरामद पिस्तौल व गोली1 गुम 30 में प्रदीप उरांव का शवप्रतिनिधि, गुमलागुमला से 15 किमी दूर जोराग गांव में मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे पीएलएफआइ व एक अपराधी गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक अपराधी प्रदीप उरांव मारा गया. उसके पीठ पर गोली लगने की सूचना है. जिस स्थान पर प्रदीप का शव पड़ा था, वहां से पुलिस ने एक पिस्तौल व गोली बरामद की है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रदीप के मारे जाने के बाद उसका पिस्तौल गिर गया. जोराग गांव के जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई है, उस स्थान पर कई घर हैं. मुठभेड़ में एक अपराधी के मारे जाने के बाद कई घर खाली हो गया है. ग्रामीण डर से दूसरे बस्ती में जाकर शरण लिये हैं. इधर पुलिस ने गांव पहुंच कर शव को कब्जे में कर गुमला थाना ले आयी है. प्रदीप किस अपराधी संगठन का है. इसका अभी पता नहीं चला है. पुलिस गांव के कई लोगों से पूछताछ की. लेकिन डर से कोई कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार शाम को अचानक उग्रवादी व अपराधी आपस में भिड़ गये. जिस समय गोलीबारी शुरू हुई. उस वक्त गांव के लोग बाहर थे. लेकिन गोलीबारी शुरू होते ही सभी लोग घरों में दुबक गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ कपिन्दर उरांव, थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा, एसआइ बबलू बेसरा पुलिस बल के साथ जोराग गांव पहुंचे. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी व उग्रवादी वहां से भाग गये. सिर्फ बस्ती में प्रदीप का शव व पिस्तौल मिला.वर्चस्व को लेकर मुठभेड़ की सूचनाबताया जा रहा है कि जोराग इलाके में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर मुठभेड़ हुई है. जोराग इलाका अपराधी व उग्रवादियों का सेफ जोन है. पहले से इस क्षेत्र में पीएलएफआइ का प्रभाव है. दूसरे अपराधी गिरोह के गांव में घुसने पर मुठभेड़ हुई है. हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है.आपसी रंजिश को लेकर प्रदीप को गोली मारी गयी है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है कि प्रदीप को किसने गोली मारी.रंजीत सिन्हा, थाना प्रभारी, गुमला \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें