18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

आजसू प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान एलडीजीए – 12 पहाड़ी इलाके में लोगों से मिलती नीरू.लोहरदगा. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने शहरी क्षेत्र के पुराना शुक्र बाजार, बरवा टोली, तेतरतर, न्यू रोड, गुदरी बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया और आजसू पार्टी को वोट देने की अपील की. कुडू कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक […]

आजसू प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान एलडीजीए – 12 पहाड़ी इलाके में लोगों से मिलती नीरू.लोहरदगा. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने शहरी क्षेत्र के पुराना शुक्र बाजार, बरवा टोली, तेतरतर, न्यू रोड, गुदरी बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया और आजसू पार्टी को वोट देने की अपील की. कुडू कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कैरो प्रखंड के गितिलगढ़ गांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना में रामकिशुन उरांव की मौत की खबर पाकर नीरू शांति भगत उनके परिजनों से मिली एवं ढांढ़स बंधाया. इसके पश्चात गितिलगढ़, हुददू, हनहट में बैठक की एवं डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और लोगों से अपील की काम करनेवाले व्यक्ति को अपना वोट दें. झारखंड में स्थायी सरकार भाजपा आजसू की है और इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार तत्पर है. आप मुझे सेवा का मौका दें, मैं लोहरदगा विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाकर दिखाउंगी. मौके पर श्याम सुन्दर उरांव, सुनील यादव, रिषीकेश ओझा, संजीव शुक्ला, मो ईनतेखाज, परमेश्वर महतो, मदन टाना भगत, सुनील प्रधान, जट्टा उरांव, कलीम खान, मुना अग्रवाल, रमेश बैठा, लुदरी उरांव, कमल उरांव, भोला उरांव, चन्द्रदेव उरांव, धनी उरांव, विनोद सिंह, कबीर असांरी, तसलीम खान, सुरेश महतो, प्रदीप ठाकुर, मतिउल खान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें