:4:::: विद्या अर्जन के लिए स्वस्थ मन जरूरी : बिशप संत पात्रिक स्कूल के प्राइमरी व मीडियम स्कूल के बच्चों के बीच खेलकूद30 गुम 2 में मंच पर बैठे बिशप पॉल, फादर रामू व सिस्टर.30 गुम 3 में विजेता को पुरस्कृत करते अतिथि.प्रतिनिधि, गुमलायह सत्य है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन होता है और विद्या अर्जन के लिए स्वस्थ मन का होना बहुत ही जरूरी है. इतिहास इस बात का गवाह है कि पहले भी लोग स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते थे और निरोग रहते थे. उक्त बातें गुमला धर्मप्रांत के बिशप स्वामी पॉल लकड़ा ने सोमवार को संत पात्रिक स्कूल मैदान में प्राइमरी व मीडियम स्कूल के बच्चों के बीच आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में कही. कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम और खेलकूद जरूरी है. आज के समय में कैरियर सिर्फ शिक्षा से ही नहीं, बल्कि खेलकूद के क्षेत्र में भी बना सकते हैं. वर्तमान समय में विश्व में ऐसे अनेकों खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. देश का नाम रोशन किया है. जो उनकी अपनी मेहनत, लगन तथा ईमानदारी का फल है. कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. इन बच्चों के भविष्य को अच्छे से भी अच्छा ढंग से संवारने की जिम्मेवारी हमारी है. अब समय कंप्यूटर युग का हो चला है. इसलिए बच्चों को हमें हर क्षेत्र की शिक्षा देने की जरूरत है. ताकि आनेवाले समय में यही बच्चे देश और समाज का नाम रोशन कर सकें. प्राचार्य फादर रामू भिंसेंट मिंज ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता जीवन के प्रतिस्पर्द्धा को धारदार बनाता है और सामूहिक उत्तरदायित्व के प्रति उत्प्रेरित करता है. खेलकूद महज एक खेलकूद न होकर कैरियर निर्माण का भी एक बेहतर अवसर है. खेल के क्षेत्र में ही अनेकों खिलाड़ियों ने मुकाम हासिल किया है. यहां तक की कई खिलाड़ियों ने अपनी सोच और तमन्ना से भी बेहतर मुकाम हासिल किया है. शिक्षा के क्षेत्र में इंसान जो नाम, शोहरत और रूतबा कमाता है. वही चीज खेल के क्षेत्र में भी प्राप्त किया जा सकता है. बच्चों के बीच आयोजित 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, बिस्कुट रेस, गिरगिट रेस, तीन पैरों वाला रेस, मेंढक रेस, बैलुन रेस, जलेबी रेस सहित अन्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों व अभिभावकों ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सिस्टर अर्चना, सिस्टर शालिनी, सिस्टर तेजस, सिस्टर सेलिन, एमरेंसिया, सलोमी, मधु, कांता, कुमुदनी, अनुपमा, फादर संदीप, सिवास, नीलम लकड़ा, विल्सन, अलेक्स, जोसेफ, सीप्रियन सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे.
:4:::: वद्यिा अर्जन के लिए स्वस्थ मन जरूरी : बिशप
:4:::: विद्या अर्जन के लिए स्वस्थ मन जरूरी : बिशप संत पात्रिक स्कूल के प्राइमरी व मीडियम स्कूल के बच्चों के बीच खेलकूद30 गुम 2 में मंच पर बैठे बिशप पॉल, फादर रामू व सिस्टर.30 गुम 3 में विजेता को पुरस्कृत करते अतिथि.प्रतिनिधि, गुमलायह सत्य है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन होता है और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement