21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: जनता के लिए काम करेंगे

:4:::: जनता के लिए काम करेंगे 30 गुम 15 में दिलीप पहान.सिसई. उत्तरी सिसई क्षेत्र से जिला परिषद प्रत्याशी दिलीप पहान ने सोमवार को भुरसो, लावागाई, चेंगरी, बघनी, करकरी, सकरौली, पोटरो गांव का दौरा किये. वे जनता के बीच पहुंच कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले […]

:4:::: जनता के लिए काम करेंगे 30 गुम 15 में दिलीप पहान.सिसई. उत्तरी सिसई क्षेत्र से जिला परिषद प्रत्याशी दिलीप पहान ने सोमवार को भुरसो, लावागाई, चेंगरी, बघनी, करकरी, सकरौली, पोटरो गांव का दौरा किये. वे जनता के बीच पहुंच कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले भी मुखिया रहते मैंने क्षेत्र के लिए काम किया है. इसबार जिला परिषद से विकास करने के लिए चुनाव मैदान में आया हूं. जनता साथ दे. विकास का काम करेंगे. मौके पर नंदकिशोरनाथ शाहदेव, करीम अंसारी, जीतेंद्र साहू, संखु उरांव, लक्ष्मण साहू, हसन अंसारी सहित कई लोग थे.कम राशन मिलने की शिकायतप्रत्याशी दिलीप पहान के दौरा के क्रम में दीप ज्योति महिला मंडल छारदा की महिलाओं ने डीलर द्वारा कम राशन देने की शिकायत की है. महिलाओं का कहना है कि 35 की जगह 34 किलो चावल व चार लीटर की जगह साढ़े तीन लीटर केरोसिन दी जा रही है. यह जानकारी जीतेंद्र साहू ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें