आचार संहिता की जानकारी दी जायेगीबानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड कार्यालय परिसर में 19 नवबंर को तीन बजे से प्रखंड के सभी अभ्यर्थी को आदर्श अचार संहिता की जानकारी दी जायेगी. उक्त जानकारी बीडीओ सुलेमान मंडुरी व सीओ हारुण रसीद ने देते हुए सभी प्रत्याशियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. ————–पांगुर इंद मेला 18 को बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड के पांगुर में 18 नवबंर को पांगुर इंद मेला का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर रात्रि में रांची के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इसमें गौतम सिंह, सहदेव बड़ाइक, बाबूलाल नायक, सुधीर नायक, रोघो दास, बुधमन संन्यासी, मुन्नी देवी, केसो देवी, अनिता देवी राधा देवी, व सहोना देवी के आलावा अन्य कलाकार उपस्थित रहेंगे. ————प्रशिक्षण आज बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के चिरोबेडा में ग्राम उत्थान परिषद के तत्ववाधान में 17 नवबंर से दो दिवसीय पंचायती राज कानून पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए समिति के निदेशक अनुप मिंज नें बताया कि इस अवसर पर सिविल कोर्ट के जज सुदर्शन भेंगरा उपस्थित रहेंगे.उन्होंने प्रखंड के सभी प्रत्याशियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया है. ——-नामांकन प्रपत्रों की जांच बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड में मुखिया व वार्ड प्रत्याशियों की स्क्रूटनी की गयी. इसमें मुखिया पद के लिए 80 प्रत्याशी व वार्ड सदस्य पद के लिए स्क्रूटनी की गयी. बीडीओ व सीओ ने बताया कि 18 व 19 का नाम वपासी व 20 नवंबंर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
आचार संहिता की जानकारी दी जायेगी
आचार संहिता की जानकारी दी जायेगीबानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड कार्यालय परिसर में 19 नवबंर को तीन बजे से प्रखंड के सभी अभ्यर्थी को आदर्श अचार संहिता की जानकारी दी जायेगी. उक्त जानकारी बीडीओ सुलेमान मंडुरी व सीओ हारुण रसीद ने देते हुए सभी प्रत्याशियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. ————–पांगुर इंद मेला 18 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement