रेंगारीह में बिरसा जयंती सह स्थापना दिवस की धूमगिंडरा टोंगरीटोली ने हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीताफोटोफाइल:15एसआइएम:8-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि,9-बिरसा मुंडा के वेश में युवक,10-नृत्य करती मंडलीप्रतिनिधि, सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के रेंगारीह स्थित संत पीयूष इंटर कॉलेज परिसर में आदिवासी कला एवं संस्कृति विकास समिति के तत्वावधान में बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सर्व प्रथम हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में गिंडरा टोंगरीटोली की टीम ने गलेसेरा की टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. हॉकी प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया था. विजेता एवं उप विजेता टीमों को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. फाइनल मैच के बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 30 नृत्य दलों ने भाग लिया. जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पैकपारा फागुटोली को प्रथम, मुंडलटोली को द्वितीय एवं गेलेसेरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके अलावा बाकी बचे अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष फादर अंथ्रेस सोरेंग ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जाता है. जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है.कार्यक्रम का संचालन विनोद खलखो, रोहित डुंगडुंग, जीवन लकड़ा, राकेश मिंज व आशा लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लुइस कुजूर, बेंजामिन डुंगडुंग, फादर नीलम मिंज, प्रतिमा बखला, फादर अंथ्रेस मिंज, फादर गाब्रियल खेस, सुशील, फेदरिक लकड़ा, इदरीस अली, सिस्टर निर्मला लकड़ा,सिस्टर मनिका टोप्पो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रेंगारीह में बिरसा जयंती सह स्थापना दिवस की धूम
रेंगारीह में बिरसा जयंती सह स्थापना दिवस की धूमगिंडरा टोंगरीटोली ने हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीताफोटोफाइल:15एसआइएम:8-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि,9-बिरसा मुंडा के वेश में युवक,10-नृत्य करती मंडलीप्रतिनिधि, सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के रेंगारीह स्थित संत पीयूष इंटर कॉलेज परिसर में आदिवासी कला एवं संस्कृति विकास समिति के तत्वावधान में बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस धूमधाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement