गुमला : नेहरू युवा केंद्र गुमला ने कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक डोमन राम मोची ने कहा कि भारत सरकार द्वारा शौचालय के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 19 अक्तूबर को शौचालय दिवस मनाया जाता है. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग खुले में शौच जाते हैं. जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैलती है.
एनवाइके की लेखापाल सोरिना टेटे ने कहा कि पीएम के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक शौचालय बने. जिससे लोग बाहर शौच के लिए न जायें और हमारे आसपास सफाई बनी रहे. कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों में इस अवसर पर श्रमदान कर साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया. मौके पर रमेश, चंचल, आरती, गीता सहित कई युवक-युवतियां मौजूद थीं.