19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:: किसानों को सशक्त बनाना होगा : राजीव

:: किसानों को सशक्त बनाना होगा : राजीव अखिल भारतीय किसान सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम19 गुम 9 में, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिप्रतिनिधि, गुमलाप्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ग्राम विकास प्रभाग के तत्वावधान में सोमवार को गुमला के नगर भवन में अखिल भारतीय किसान सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मधुवन माउंटआबू से आये […]

:: किसानों को सशक्त बनाना होगा : राजीव अखिल भारतीय किसान सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम19 गुम 9 में, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिप्रतिनिधि, गुमलाप्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ग्राम विकास प्रभाग के तत्वावधान में सोमवार को गुमला के नगर भवन में अखिल भारतीय किसान सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मधुवन माउंटआबू से आये राजीव भाई ने पुरानी पद्धति से खेतीबारी और किसानों को सरकार की ओर से मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. भारत की अर्थव्यवस्था कृषि उत्पादकता पर आधारित है. इसे सुखी और समृद्ध बनाने के लिए किसानों को सशक्त बनना होगा. किसान हमारे देश की शान हैं. लेकिन वर्तमान समय में किसानों की स्थिति दयनीय है. अभी तक अशिक्षा, अंधविश्वास और कुरीतियों की दीवारों को नहीं तोड़ सके हैं. इसलिए किसानों का नैतिक, आर्थिक, सामाजिक और चारित्रिक विकास जरूरी है. कहा कि वर्तमान समय में मौसम के उतार-चढ़ाव, खेतीबारी के सामग्रियों की लागत और फसल तैयार होने के बाद उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों को परेशानी होती है. किसान गांव से पलायन करते हैं. इससे विकास की धुरी कमजोर होने लगी है. ऐसी स्थिति में किसानों को सशक्त करना निहायत ही जरूरी है. बीके शांति बहन ने बताया कि अखिल भारतीय किसान सशक्तिकरण अभियान जिले में सोमवार से विधिवत रूप से शुरू हो गया है. इस अभियान द्वारा संस्था के राजयोगी निर्व्यसनी भाई-बहनें ईश्वरीय विश्वद्यिालय के स्थानीय सेवाकेंद्र के सहयोग से गांव-गांव घूम कर किसानों के साथ गोष्ठी, सभा, सम्मेलन सहित अन्य माध्यमों से उनको शाश्वत, यौगिक खेती तथा किसान सशक्तिकरण के लिए व्यवहारिक ज्ञान व प्रशिक्षण देंगे. बताया कि अभियान का मूल उद्देश्य पारंपरिक शाश्वत यौगिक खेती अपना कर पौष्टिक अन्न उत्पादन करना, खेती की लागत कम करने के उपाय बताना है. इससे पूर्व विभिन्न प्रांतों के अभियान यात्रियों और स्थानीय सेवाकेंद्र के भाई व बहनों द्वारा शहर में प्रतीक रूप झंडा और कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर बोकारो के सुबोध भाई, डालटेनगंज के राजेश भाई, विष्णु भाई, शिव भाई, नवीन भाई, अवधेश वैद्य, अशोक वैद्य, रजनी बहन, सुनीता बहन, कंचन बहन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें