लीड ::6:: भक्तिमय हुआ गुमला, लोगों में उत्साह कलश स्थापना के साथ नवरात्रा शुरू.13 गुम 6 में बघिमा में कलश यात्रा में भक्त13 गुम 7 में ज्योति संघ में कलश स्थापनाप्रतिनिधि, गुमलाशारदीय नवरात्र शुरू हो गया. मंगलवार को कलश स्थापना की गयी. जिले का माहौल भक्तिमय हो गया. विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में विधिवत रूप से पूजा पाठ के साथ कलश की स्थापना की गयी. पालकोट में कलश यात्रा निकाली गयीपालकोट. बघिमा में कलश स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकली गयी. जो दुर्गा मंदिर से शुरू हुआ. नदी से जल लेने के बाद पुन: मंदिर में स्थापना की गयी. काफी संख्या में लोग थे. पूजा आचार्य दिनेश चंद्र मिश्र ने विधिवत पूजा करायी. पूरा वातावरण माता के जयकारे से गूंज रहा था. मौके पर अध्यक्ष अशोक साहू, राम साहू, हीरा सिंह, रूपनारायण साहू, सूरज साहू, अरुण साहू, अरु ण सोनी, बुधराम साहू, धर्मराज साहू, जगमोहन साहू, धर्मराज साहू, उत्तम साहू, बुधराम साहू, अर्जुन साहू, श्रवण साहू, गोविंद बड़ाइक, उदय कुमार उपस्थित थे.भक्तिमय हुआ घाघरा प्रखंडघाघरा. प्रखंड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा का आह्वान कर कलश स्थापना की गयी. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना भक्तों ने पूरे विधि-विधान के साथ की. प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया, जलका, आरंगी देवाकी व आदर के दुर्गापूजा पंडालाें के साथ-साथ घराें में भी मां जगदम्बा की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान के साथ किया गया.संयोजक कृष्णा बनेसिसई. छारद गांव में धूमधाम से दुर्गापूजा मनाने के लिए पूजा कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष लालनंदकिशोर नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष अर्जुन पुरी, सचिव मनोज गिरी, कोषाध्यक्ष सुमित महली, संयोजक कृष्णा भगत, उतम महली, पंकज गोप, व्यवस्था प्रभारी कार्तिक महली, विनय साहू, दुर्गा महली को मनोनीत किया गया. पेयजल सप्लाई की मांगगुमला. भाजपा प्रदेश सदस्य निर्मला सिन्हा ने नवरात्र के अवसर पर पीएचइडी कर्मियों से कहा कि पेयजल की सप्लाई नियमित रूप से करे. चूंकि नवरात्र सनातन धर्मावलंबियो का सबसे बडा पर्व है. सप्लाई नियमित नहीं होने से श्रद्धालुओ को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. नियमित आपूर्ति नहीं होने से भाजपा कडा रूख अपनाकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
लीड ::6:: भक्तिमय हुआ गुमला, लोगों में उत्साह
लीड ::6:: भक्तिमय हुआ गुमला, लोगों में उत्साह कलश स्थापना के साथ नवरात्रा शुरू.13 गुम 6 में बघिमा में कलश यात्रा में भक्त13 गुम 7 में ज्योति संघ में कलश स्थापनाप्रतिनिधि, गुमलाशारदीय नवरात्र शुरू हो गया. मंगलवार को कलश स्थापना की गयी. जिले का माहौल भक्तिमय हो गया. विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में विधिवत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement