रंगदारी मांगने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा फोटो: 11 एसआईएम: 10- पकड़ा गया युवकप्रतिनिधिकोलेबिरा. कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा पंचायत के कोरकोटोली ग्राम में ग्रामीणो ने रंगदारी मांगने आये आठ युवको में से एक को पकड़ कर कोलेबिरा पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक कोरकोटोली निवासी बुधवा गोप के यहां रनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत जराकेल ग्राम निवासी रोहित सिंह (उम्र 18 वर्ष) अपने साथी सिमोन कंडुलना, अनुप कंडुलना, शिवा सिंह, राजु सिंह, देवनंद सिंह, सलिम कंडुलना एवं फिलमोन कंडुलना के साथ 11 अक्तूबर को दो मोटरसाइकिल से बुधवा गोप के यहां पहुंचा. हथियार दिखा कर 20 हजार रुपये की मांग करने लगे. पूर्व में रोहित द्वारा उक्त परिवार से 15 सितंबर को रंगदारी की मांग की गयी थी. इसी क्रम में 11 अक्तूबर को रोहित अपने साथियों के साथ उक्त राशि को लेने आया था, इसी बीच बुधवा हल्ला करने लगा. हल्ला सुन कर गांववालों को जुटते देख रोहित और उनके साथी भागने लगे. गांव के लोगों ने दौड़ा कर रोहित को उसके मोटरसाइकिल (जेएच 20 ए 8809) सहित धर दबोचा. पकड़ने के बाद गांववालों ने उसकी पीटायी की तथा उसे पेड़ से बांध दिया. इसकी सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर रोहित व उसके मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है.
रंगदारी मांगने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा
रंगदारी मांगने आये युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा फोटो: 11 एसआईएम: 10- पकड़ा गया युवकप्रतिनिधिकोलेबिरा. कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा पंचायत के कोरकोटोली ग्राम में ग्रामीणो ने रंगदारी मांगने आये आठ युवको में से एक को पकड़ कर कोलेबिरा पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक कोरकोटोली निवासी बुधवा गोप के यहां रनियां थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement