लोहरदगा की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया: एसपी फोटो-एलडीजीए-15 लोगों को संबोधित करते एसपी मनोज रतन चोथे. एलडीजीए- 16 उपस्थित लोग. लोहरदगा़ त्रिवेणी टायनी टास्क मेें एसपी मनोज रतन चोथे को विदायी दी गयी.श्री चोथे ने कहा कि लोहरदगा में मेरा कार्यकाल लगभग 11 महीनों का रहा और इस दौरान यहां के लोगों का मुझे जो प्यार एवं स्नेह मिला, मैं उसे भूल नहीं पाऊंगा. मैंने अपने स्तर से यहां की बेहतरी के लिए कुछ काम किये. मुझे हर कदम में जनता का सहयोग मिला. मेरी तमन्ना थी कि मैं अपराध मुक्त लोहरदगा जिला बनाऊं और मैं सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मैं यहां के लोगों से निवेदन करता हूं कि आप लोेग इस कार्य को पूरा करायें. मैं सीसीटीवी कैमरा देखने लोहरदगा जरूर आऊंगा. एसपी श्री चोथे ने कहा कि मैं बगल के जिला में ही हूं और किसी भी तरह की परेशानी हो तो मुझसे बेझिझक मिल सकते हैं. मौके पर पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने एसपी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. मोैके पर अंजुमन इसलामिया के सेकरेट्री हाजी सज्जाद खान, नाजिमे आला, हाजी अफसर कुरैसी, मन्नान खान, इकबाल, मदन मोहन पांडेय, अशोक पोददार, रिंकु महेंद्रु, सिरीश केसरी, रितेश कुमार, राम कुमार सिंह, राजमोहन राम, अशोक यादव, अभय महतो, अशोक खत्री, गोवर्धन शर्मा, कनक वर्मा, प्रमोद वर्मा, मुकेश साहू, लाल नवल आदि मौजूद थे. मंच का संचालन प्रवीण कुमार सिंह ने किया.
BREAKING NEWS
लोहरदगा की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया: एसपी
लोहरदगा की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया: एसपी फोटो-एलडीजीए-15 लोगों को संबोधित करते एसपी मनोज रतन चोथे. एलडीजीए- 16 उपस्थित लोग. लोहरदगा़ त्रिवेणी टायनी टास्क मेें एसपी मनोज रतन चोथे को विदायी दी गयी.श्री चोथे ने कहा कि लोहरदगा में मेरा कार्यकाल लगभग 11 महीनों का रहा और इस दौरान यहां के लोगों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement