:4:::: शव को दरवाजे में रखकर भाग गये सड़क हादसे में युवक की मौत हुई थी.6 गुम 19 में दरवाजे के पास रखा शवप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव स्थित शंभु दोड़ा के समीप हुए सड़क हादसे में लौवाकेरा गांव के तुलसी सिंह (35 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन यहां शव को पोस्टमार्टम हाउस के दरवाजे के पास लाकर छोड़ दिया गया. घंटों तक शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ था. आसपास कुत्ते थे, जो शव को सूंघ रहे थे. काफी देर के बाद चौकीदार व पोस्टमार्टम कर्मी पहुंचे तो शव को उठा कर अंदर किया गया. बताया जा रहा है कि जब युवक के शव को लानेवाले वाहन चालक ने जल्दी में शव को उतार कर भाग गया. जानकारी के अनुसार तुलसी अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से घुमने जा रहा था. तभी वह सड़क हादसे में मर गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हादसे के बाद उसके दोस्त वहां से भाग गये.
:4:::: शव को दरवाजे में रखकर भाग गये
:4:::: शव को दरवाजे में रखकर भाग गये सड़क हादसे में युवक की मौत हुई थी.6 गुम 19 में दरवाजे के पास रखा शवप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव स्थित शंभु दोड़ा के समीप हुए सड़क हादसे में लौवाकेरा गांव के तुलसी सिंह (35 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement