:7::: : महिला में ममरला व पुरुष में बसिया विजेता 5 गुम 23 में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एसपी5 गुम 24 में अतिथियों का स्वागत करते लोगप्रतिनिधि, बसियासामुदायिक पुलिसिंग के तहत बसिया स्टेडियम में आयोजित चार दिनी प्रखंडस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. फाइनल मैच में महिला वर्ग में ममरला बनाम कुम्हारी की टीम के बीच हुआ. जिसमें ममरला ने कुम्हारी 2-0 से पराजित कर विजेता रही. वहीं पुरूष वर्ग में जेडीसी बसिया बनाम ओकबा के बीच खेला गया. जिसमें जेडीसी बसिया ने ओकबा को 1-0 से पराजित कर विजेता रहा. इससे पूर्व फाइनल मैच में मुख्य अतिथि एसपी भीमसेन टुटी ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. एसपी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस व जनता के बीच परस्पर संबंध बनाना है. टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा में निखार के साथ गांव व समाज बढ़ता है. खेल में हार-जीत लगी रहती है. हारनेवाली टीम निराश नहीं हों, अपितु परिश्रम करें. परिश्रम से ही सफलता मिलती है. वर्तमान युवा पढ़ाई के अलावे खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर उज्जवल बना सकते हैं. एसपी ने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस निरंतर कार्यरत है. किसी प्रकार की कोई सूचना हो, तो अविलंब थाने व मुझसे संपर्क कर सूचना दे. पुलिस यथाशीघ्र कार्रवाई करेगी. एसपी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी व कप देकर सम्मानित किया गया. मौके पर एएसपी पवन कुमार सिंह, एसडीओ अमर कुमार, एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, बीडीओ रवि प्रकाश, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, कामडारा थाना प्रभारी चक्रवती राम, नरेश प्रसाद सिन्हा, जेएस मुर्मू, प्रमुख ओरयानी बाड़ा, चैतु उरांव, अनिता देवी, कलावती देवी, सुशील होता, राजकुमार गुप्ता, अजय सिंह, प्रकाश साहू, टिंकू साहू, शरद चंद होता, दिलीप साहू, पंचानन उरांव, दीपक मुंडा, सुमित कुमार सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
:7::: : महिला में ममरला व पुरुष में बसिया विजेता
:7::: : महिला में ममरला व पुरुष में बसिया विजेता 5 गुम 23 में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एसपी5 गुम 24 में अतिथियों का स्वागत करते लोगप्रतिनिधि, बसियासामुदायिक पुलिसिंग के तहत बसिया स्टेडियम में आयोजित चार दिनी प्रखंडस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. फाइनल मैच में महिला वर्ग में ममरला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement