21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: जन अधिकार रैली निकाली, सभा की

:4:::: जन अधिकार रैली निकाली, सभा की महिलाओं को जन अधिकार के लिए किया जागरूक.5 गुम 27 में मंच पर अतिथि5 गुम 28 में कार्यक्रम में महिलाएंप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के नवाडीह गांव में जन अधिकार को लेकर सभा हुई. सभा से पहले पांच सौ महिलाओं ने रैली निकाली. यह कार्यक्रम प्रदान, महिला विकास मंडल गुमला […]

:4:::: जन अधिकार रैली निकाली, सभा की महिलाओं को जन अधिकार के लिए किया जागरूक.5 गुम 27 में मंच पर अतिथि5 गुम 28 में कार्यक्रम में महिलाएंप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के नवाडीह गांव में जन अधिकार को लेकर सभा हुई. सभा से पहले पांच सौ महिलाओं ने रैली निकाली. यह कार्यक्रम प्रदान, महिला विकास मंडल गुमला व रायडीह द्वारा आयोजित था. मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के सलाहकार बलराम जोह थे. उन्होंने जन अधिकार के संंबंध में महिलाओं को जागरूक किये. श्री जोह ने कहा कि सरकार की जो योजना बनती है, वह आप ग्रामीणों के लिए है. योजनाओं का सही उपयोग करें. मनरेगा, भूमि अधिग्रहण कानून व खाद्य सुरक्षा का लाभ लोग उठायें. इस बात की खुशी है कि आज के कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा है. महिलाएं इसका लाभ उठाने के लिए योजनाओं की सही जानकारी रखें. धीरज कुमार ने खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने के बारे में जानकारी दी. लोगों से कहा कि जानकारी के अभाव में आप कई महत्वपूर्ण योजना से वंचित हो जाते हैं. स्वेता ने कहा कि मनरेगा एक कानून है. इसमें आप लोगों को काम प्राप्त करना अधिकार है. अगर काम नहीं मिलता है तो उसका कंप्लेन करें. सभा में बताया गया कि जन अधिकार रैली एक अक्तूबर को रांची से शुरू हुई थी. यह रांची से होते हुए लोहरदगा, गुमला व खूंटी से होते हुए पुन: रांची में राजभवन के पास 11 अक्तूबर को संपन्न होगा. कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने अधिकारों को प्राप्त करने का संकल्प लिया. मौके पर प्रदान के सुतार, प्रकाश कुमार, राहुल कुमार, महिला मंडल की कोषाध्यक्ष गौरी देवी, सचिव पुष्पा कुजूर, कोषाध्यक्ष मनी देवी, बीएलएफसी कुणाल सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें