लीड::3::: पड़ोसी ने की महिला की हत्यामनरेगा से चल पथ निर्माण में साथ- साथ काम कर रहे थेडेढ़ वर्षीय बच्चे की स्थिति नाजुक फोटो-एलडीजीए-12 मृतक ललिता असुर, एलडीजीए-13 इसी पत्थर से किया वार.एलडीजीए- 14 हत्यारा बुधन असुर. किस्को/ लोहरदगा़ किस्को थाना क्षेत्र के पाखर पंचायत के पाखर पोखरा पाट में बन रहे मनरेगा के अंतर्गत ग्रेड वन पथ निर्माण में मजदूर ललिता असुर पति मंगा असुर को गांव के ही बुधन असुर ने पत्थर एवं हथौड़ा से मार कर हत्या कर दी. घटना सोमवार को सुबह 9.05 बजे हुई. जानकारी के अनुसार किस्को प्रखंड द्वारा 7 लाख 92 हजार 300 रुपये की लागत से पाखर बगान कोना से लेकर 8438 हिंडालको पाखर माइंस तक ग्रेड वन पथ निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. पथ निर्माण कार्य में सोमवार को 45 मजदूर काम कर रहे थे. इसी सड़क निर्माण कार्य पर ललिता असुर भी काम कर रही थी. ललिता सबसे छोटा डेढ़ वर्षीय बेटा आनंद असुर को पीठ पर बांध कर काम कर रही थी. इसी बीच ललिता के पड़ोसी बुधन असुर पिता चारो असुर उसके पास हथौड़ा पकड़ कर आया और अचानक ललिता पर वार कर दिया, जिससे ललिता के सिर एवं चेहरा में गंभीर चोट लगी. घटना को देखते सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन बुधन असुर किसी का बात नहीं माना और दोबारा पत्थर से मार दिया, जिससे ललिता असुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर किस्को पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया तथा हत्या के आरोपी बुधन असुर को गिरफ्तार किया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. पुलिस ललिता के घायल बेटा को भी सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया़ जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. प्रशासन द्वारा ललिता के परिजनों को घटनास्थल पर ही सामाजिक सुरक्षा के तहत 2000 रुपये नकद दिया गया.
BREAKING NEWS
लीड::3::: पड़ोसी ने की महिला की हत्या
लीड::3::: पड़ोसी ने की महिला की हत्यामनरेगा से चल पथ निर्माण में साथ- साथ काम कर रहे थेडेढ़ वर्षीय बच्चे की स्थिति नाजुक फोटो-एलडीजीए-12 मृतक ललिता असुर, एलडीजीए-13 इसी पत्थर से किया वार.एलडीजीए- 14 हत्यारा बुधन असुर. किस्को/ लोहरदगा़ किस्को थाना क्षेत्र के पाखर पंचायत के पाखर पोखरा पाट में बन रहे मनरेगा के अंतर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement