17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: पंचायत वाच : कंठ भी सूखे, खेत भी सूखा

:::: पंचायत वाच : कंठ भी सूखे, खेत भी सूखा हाल : डुमरी पंचायत का.5 गुम 1 में डुमरी पंचायत की नालियों की नहीं होती सफाई5 गुम 2 में मुखिया पुष्पा उरांइन5 गुम 3 में गीता देवी, दूसरे नंबर पर थी5 गुम 4 में शनिचर उरांव, ग्रामीणप्रतिनिधि, डुमरी(गुमला)डुमरी प्रखंड का डुमरी पंचायत. आबादी 5664 है. […]

:::: पंचायत वाच : कंठ भी सूखे, खेत भी सूखा हाल : डुमरी पंचायत का.5 गुम 1 में डुमरी पंचायत की नालियों की नहीं होती सफाई5 गुम 2 में मुखिया पुष्पा उरांइन5 गुम 3 में गीता देवी, दूसरे नंबर पर थी5 गुम 4 में शनिचर उरांव, ग्रामीणप्रतिनिधि, डुमरी(गुमला)डुमरी प्रखंड का डुमरी पंचायत. आबादी 5664 है. वार्डो की संख्या 11 है. डुमरी पंचायत प्रखंड मुख्यालय में पड़ता है. फिर भी इस पंचायत की तकदीर व तसवीर नहीं बदली है. जनता की माने, तो मुखिया पंचायत के विकास में विफल रही है. इस पंचायत की सबसे बड़ी समस्या पानी है. पीने के लिए पानी नहीं मिलता. गरमी में कंठ सूख जाते हैं. खेत को भी पानी नहीं मिल रहा है. पूरा सावन पानी को तरसते रहे हैं लोग. सिंचाई का साधन भी नहीं है. पंचायत के कई गांवों में बिजली नहीं पहुंची है. बासाटोली में बिजली नहींपंचायत से सटा गांव बासाटोली है. इस गांव के लोग अंधेरे में है. ग्रामीण विद्युतिकरण योजना फेल है. आजादी के 68 साल गुजर गये. फिर भी इस क्षेत्र की जनता गांव में रोशनी देखने को तरस रही है.पंचायत भवन में काम होता हैपंचायत भवन बना है. इसमें मुखिया, पंचायत सेवक व अन्य कर्मी बैठते हैं. लेकिन जनता के हितों में उक्त भवन से काम नहीं हो रहा है. बिना कमीशन यहां कोई काम नहीं होता. जनता परेशान है.जलमीनार हाथी के दांत बनापंचायत में जलमीनार बना है. लेकिन यह शो पीस बन कर रह गया है. इस क्षेत्र की जनता के लिए यह हाथी का दांत साबित हो रहा. क्योंकि लोगों को सप्लाई पानी समय पर नहीं मिलता है.कृषि प्रधान, पर सिंचाई नहीं हैडुमरी पंचायत कृषि प्रधान क्षेत्र है. 90 प्रतिशत लोगों का जीवन कृषि पर आश्रित है. पर यहां सिंचाई का कोई साधन नहीं है. तालाब व कुएं बने हैं. लेकिन इसमें पानी नहीं रहता. बड़ी योजना नहीं ली गयी.क्या कहती हैं मुखियामुखिया पुष्पा उरांइन का दावा है कि उन्होंने पंचायत के विकास के लिए कई काम किये. जनता से जुड़ कर काम की. जो अधिकार व फंड मिला है, उसका सदुपयोग करते हुए पंचायत का विकास किया है.दूसरे स्थान पर गीता थीदूसरे स्थान पर रही गीता देवी वर्तमान मुखिया के कार्यों से नाखुश हैं. कहा कि विकास तो दूर. जनता की छोटी से छोटी समस्या भी दूर नहीं हो सकी. मुखिया बनकर पुष्पा ने अपना विकास की है.ग्रामीण की नजर में विकासग्रामीण शनिचर उरांव ने कहा कि पानी को अभी भी तरस रहे हैं. पांच साल में क्या काम हुआ, खुद जांच लें. पता चलेगा कि यहां जनता को ठगा गया है. मुखिया सिर्फ बिचौलियों का विकास की है.पंचायत एक नजर मेंप्रखंड : डुमरीपंचायत : डुमरीआबादी : 5664वार्ड सं. : ग्यारहआरक्षित : एसटीआरक्षण : अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें