Advertisement
सेवा को आत्मसात करें
फा पीपी वनफल की द्वितीय पुण्यतिथि की स्मृति में श्रद्धांजलि. कार्यक्रम में झारखंड वर्ल्ड विंड कैसेट का विमोचन किया गया. गुमला : फादर पीपी वनफल की द्वितीय पुण्यतिथि के स्मृति में गुरुवार को संत इग्नासियुस हाई स्कूल के पीपी वनफल हॉल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य फादर इरेनसियुस मिंज […]
फा पीपी वनफल की द्वितीय पुण्यतिथि की स्मृति में श्रद्धांजलि.
कार्यक्रम में झारखंड वर्ल्ड विंड कैसेट का विमोचन किया गया.
गुमला : फादर पीपी वनफल की द्वितीय पुण्यतिथि के स्मृति में गुरुवार को संत इग्नासियुस हाई स्कूल के पीपी वनफल हॉल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य फादर इरेनसियुस मिंज ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया.
इस अवसर पर फादरगण, शिक्षक, छात्र व एराउज के प्रतिनिधि तथा शहर के गणमान्य लोगों ने फादर पीपी वनफल की तसवीर पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्राचार्य फादर इरेनसियुस मिंज ने कहा कि जो सेवा कर रहे हैं, उस पर आगे बढ़ें. सेवा को आत्मसात करें और दीन-दु:खियों की सेवा करें.
अंधकार को दूर कर रोशनी की ओर बढ़ें. वर्तमान समय को कोसने के बजाय बेहतर कर्म पर ध्यान केंद्रित करें. फादर इरेनसियुस ने कहा कि फादर वनफल के दिल में सेवाभावना कूट-कूट कर भरी हुई थी. यही वजह है कि भारत में गुमला आने के बाद जब उन्होंने यहां के लोगों की स्थिति को देखा. तो वे अंदर से व्यथित हो उठे. उन्होंने यहां के लोगों की सेवा करने की ठानी और 48 वर्षों तक अपनी सेवा दी. खेलकूद, साहित्य, शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक कार्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में फादर वनफल ने काम किया.
युवा काल में ही फादर वनफल ने काथलिक यूथ मूवमेंट बनाया था. जिसका उद्देश्य लोगों की सेवा करना था. उन्होंने इस उद्देश्य को पूरा किया. जिसे अब हम सबों को मिल कर आगे बढ़ाना है. जुलियस कुल्लू ने कहा कि लोग दुनिया में आते हैं और चले जाते हैं.
छोड़ जाते हैं तो सिर्फ अपनी यादें और गुण. शिक्षक केदारनाथ मिश्रा ने फादर पीपी वनफल की जीवनी पर संक्षेप में प्रकाश डाला. रीमा किंडो से बाइबल, नर्मदेश्वर पाठक ने गीता और सेहला रानी से कुराण पाठ से प्रार्थना की. इस अवसर पर झारखंड वर्ल्ड विंड कैसेट का विमोचन भी किया गया. साथ ही फादर पीपी वनफल की पुण्य स्मृति में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खेल जगत से एक छात्र व एक छात्रा तथा सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवालों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में फादर ख्रिस्टोफर लकड़ा, फादर थॉमस बारला, फादर अनुरंजन पूर्ति, फादर प्रफुल्ल एक्का, फादर मनोहर खोया, फादर फलोरेंस गुडि़या, फादर जोवाकिम डुंगडुंग, फादर सोलोमन, सिस्टर मरियाना, सिस्टर अलका, ब्रदर डेविड, सेवानिवृत्त शिक्षक रामाकांत शर्मा, जमुना पाठक, सर नीलम, ताराशंकर मुखर्जी, जुलियस कुल्लू, बृजमोहन प्रसाद, कमिल डुंगडुंग, जोसेफ बाड़ा, सनिया टोप्पो, आंद्रियस कुजूर, गणेश ठाकुर, अजीता लकड़ा, रामविनय मिश्र, राजेश राय, विजय नारायण सिंह, जेवियर डुंगडुंग, कुलदीप बा, जस्टिन टोप्पो, सिमोन कुजूर, हीरालाल नाग, रश्मि प्रभा सहित स्कूल व प्लस टू के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement