Advertisement
गुमला : डायन- बिसाही का मामला, पालकोट में बड़े भाई को टांगी से मार डाला
पालकोट : पालकोट थाना क्षेत्र के कुटमाडीह गांव निवासी असुर प्रधान (55) की उसके ही छोटे भाई भादो प्रधान ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भादो को गिरफ्तार कर लिया है. उसने कबूल किया है कि उसका बड़ा भाई डायन-बिसाही करके उसकी बहू रतनी देवी को मार दिया. इसलिए उसने […]
पालकोट : पालकोट थाना क्षेत्र के कुटमाडीह गांव निवासी असुर प्रधान (55) की उसके ही छोटे भाई भादो प्रधान ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भादो को गिरफ्तार कर लिया है. उसने कबूल किया है कि उसका बड़ा भाई डायन-बिसाही करके उसकी बहू रतनी देवी को मार दिया. इसलिए उसने आक्रोश में अपने बड़े भाई को मार दिया. चौकीदार लालदेव प्रधान ने बताया कि रविवार को दोनों भाई खेत में काम कर रहे थे. तभी दोनों में विवाद हो गया.
असुर प्रधान ने अपने छोटे भाई भादो को कह दिया कि तुम्हारी बहू रतनी को जिस प्रकार डायन-बिसाही करके मारा है, उसी प्रकार तुम्हें व तुम्हारे बेटे को भी मार देंगे. इतना सुनते ही भादो ने टांगी उठाया और असुर के पैर पर वार किया. असुर जमीन पर गिर गया, तो गर्दन काट दिया. घटना की सूचना पर पुलिस गयी और शव को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement